CUET UG की उत्तर कुंजी को लेकर UGC प्रमुख ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने स्नातक कार्यक्रमों के लिए आयोजित हुए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित किया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले कुछ दिनों तक CUET UG की सही अंतरिम उत्तर कुंजी जारी करती रहेगी। उम्मीदवार इन संशोधित उत्तर कुंजी पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकेंगे। इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
UGC अध्यक्ष ने और क्या कहा?
UGC अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों तक NTA हर रात सही अंतरिम उत्तर कुंजी अपलोड करेगा। अभी उत्तर कुंजी पर चुनौती की अवधि खत्म हो गई हैं, लेकिन फिर भी उम्मीदवार संभावित त्रुटियों और अपनी प्रतिक्रिया को लेकर NTA को आवेदन लिख सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
29 जून को जारी हुई थी अंतरिम उत्तर कुंजी
NTA ने CUET UG की अंतरिम उत्तर कुंजी 29 जून को जारी की थी और इस पर आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 1 जुलाई तक का समय दिया गया था। आपत्ति विंडो बंद होने के बाद NTA द्वारा संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने का सिलसिला जारी है। सभी आवश्यक पेपरों के लिए संशोधित कुंजी जारी होने और उम्मीदवारों से प्रतिक्रिया प्राप्त होने के बाद NTA के विषय विशेषज्ञ इसकी समीक्षा करेंगे और अंतिम उत्तर कुंजी तैयार करेंगे।
15 जुलाई तक परिणाम आने की उम्मीद
30 जून को UGC अध्यक्ष ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि CUET UG का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज कर परिणाम देख सकेंगे। फिलहाल उत्तर कुंजी में 155 सवालों को ड्राप किया गया है। आपत्तियां दर्ज होने के बाद सवालों की संख्या में परिवर्तन होने की उम्मीद है।
लाखों परीक्षार्थियों ने दी है परीक्षा
CUET परीक्षा पूरे देश भर में 21 मई से शुरू होकर 23 जून तक चली थी। इस साल परीक्षा के लिए लगभग 14.99 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इसमें से लगभग 6.51 लाख महिलाएं थी। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र परिणामों का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने अंकों के अनुसार विभिन्न कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकें। परीक्षार्थियों का इंतजार 15 जुलाई से पहले खत्म होगा।