Page Loader
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती (तस्वीरः ट्विटर/@UPPolice)

उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा करें आवेदन

लेखन राशि
Jul 03, 2023
11:40 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 477 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 28 जुलाई निर्धारित की गई है।

पद

जानिए पदों का विवरण

कुल 477 पदों में से 225 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। अनुसूचित जनजाति (SC) के लिए 93 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 13 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 99 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 47 पद आरक्षित हैं। कुल 9 पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए, 23 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए, 95 पद महिलाओं के लिए और 9 पद उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा के साथ कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा और शारीरिक मानकों को पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्ग और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन

कैसे होगा चयन?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। मुख्य परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 में सम्मिलित हुए हों। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 27 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी। महिला अभ्यर्थियों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। चयनित अभ्यर्थियों को पे स्केल 5,200-20,200 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर लाइव विज्ञापन खंड पर जाएं और प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया लॉग इन पेज खुलेगा, इसमें PET पंजीकरण संख्या और अन्य विवरण दर्ज कर लॉग इन करें। पंजीकरण पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें और शुल्क का भुगतान करें। आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क देना होगा।