पंजाबः शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पोती कालिख, एक गिरफ्तार
क्या है खबर?
लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोत दी।
लुधियाना के सलेम टबरी में यूथ अकाली दल (YAD) के नेता गुरदीप सिंह गोशा और मीतपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के मुंह पर काला पेंट पोत दिया, जबकि हाथों पर लाल पेंट लगा दिया।
ये कार्यकर्ता राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो
WATCH: Two workers of Youth Akali Dal (youth wing of SAD) vandalise and blacken a statue of Rajiv Gandhi in Salem Tabri area of Ludhiana.
— The Indian Express (@IndianExpress) December 25, 2018
Read more: https://t.co/Zuh8EFlBG7 pic.twitter.com/xbal74bEpx
जानकारी
'सिख विरोधी दंगों के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार'
वीडियो में दिख रहे YAD कार्यकर्ता 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों के राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने और उनके नाम पर दिए जा रहे खेल अवॉर्ड्स बंद करने की भी मांग की।
मामला
मुख्यमंत्री ने सुखबीर सिंह से की माफी मांगने की मांग
घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को दूध और पानी से धोया।
उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तानी एजेंसी माहौल खराब करती थी अब अकाली दल के नेता कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुखबीर सिंह बादल से मामले को लेकर माफी मांगने को कहा है।
ट्विटर पोस्ट
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
Strongly condemn vandalisation of Rajiv Gandhi's statue by @Akali_Dal_ workers in Ludhiana. Have asked Police to identify the guilty take strict action. @officeofssbadal should apologise to people of Punjab for this obnoxious act.https://t.co/vh1F12KgEo
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 25, 2018
विधानसभा सत्र
SAD ने की राजीव गांधी से सम्मान वापस लेने की मांग
शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता सुखबीर सिंह बादल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग कर चुके हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी ताकि राजीव गांधी से सम्मान वापस लिए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया जा सके।
सुखबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी पंजाबियों की भावना का सम्मान करेगी या नहीं।