Page Loader
Indian Coast Guard Recruitment 2019: सहायक कमांडेंट (AC) पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

Indian Coast Guard Recruitment 2019: सहायक कमांडेंट (AC) पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

Jun 13, 2020
06:40 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी Indian Coast Guard में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल में सहायक कमांडेंट पद पर भर्ती निकली हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि आप इस लेख में पढ़ सकते हैं।

आवेदन

24 मई से करें आवेदन

भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2019 के लिए सिर्फ पुरूष और महिला दोंनो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 24 मई, 2019 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जून, 2019 है। जून/जुलाई में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवार 14 जून, 2019 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंंगे। केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार को ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

पात्रता

क्या है योग्यता

बता दें कि सहायक कमांडेंट के अंतर्गत उम्मीदवारों की सामान्य ड्यूटी, सामान्य ड्यूटी (SSA), कमर्शियल पायलट (CPL) (SSA), तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) और लॉ पदों पर भर्ती होगी। किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अगल है, आप नीचे लगी आधिकारिक अधिसूचना में से पात्रता देख सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.joinindiancoastguard.gov.in पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपने शैक्षिक और निजी विवरण दर्ज करने होंगे। उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम और जन्म तिथि 10वीं के प्रमाण पत्र के अनुसार होनी चाहिए। हम आपको सलाह देंगे कि व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां सही भरें। साथ ही आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें।

जानकारी

आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें

उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। वे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर बस एक क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।