
Indian Army Recruitment 2019: 12वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना ज्यादातर युवाओं का होता है, तो अब आप अपना सपना सच कर सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने तकनीकी प्रवेश योजना कोर्स (TES-42) के लिए भर्ती निकली है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य माध्यम से किया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भारतीय सेना भर्ती 2019 के लिए अधिक जानकारी जैसे आवेदन, पात्रता आदि इस लेख से पढ़ें।
तिथियां
08 जून तक करें आवेदन
भारतीय सेना भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मई, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून, 2019 है।
अभी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा (SSB) की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है।
टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (TES-42) के लिए कुल 90 पदों पर भर्ती निकली है।
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के समय लगभग 9,000 रुपये प्रति सप्ताह दिए जाएंगे।
पात्रता
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उस भर्ती के लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करत हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विषय (PCM) के साथ 12वीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आवेदन करने के पात्र होंगे।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 16 साल 6 महीने से 19 साल 6 महीने के बीच होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन करने के लिए Apply Online पर क्लिक करें।
आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी।
उसमें मांगे जा रहे दर्ज करके आवेदन करें।
आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वार दी गई जानकारी को एक बार जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।