उत्तर प्रदेश: मई में शुरू होगा कॉपियों का मूल्याकंन, जानें कब आएगा रिजल्ट
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल है। सभी स्कूल मार्च मध्य से बंद हैं। उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन लॉकडाउन से पहले ही हो चुका था और कॉपियों के मूल्यांकन होना बाकी रह गया था। वहीं कई बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। सभी छात्रों को अपने रजिल्ट का इंतजार है। हाल ही में आई खबर के अनुसार कॉपियों का मूल्यांकन मई में शुरू कर दिया जाएगा। आइए जानें पूरी खबर।
04 मई से शुरू होगा मूल्यांकन
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बीते मंगलावर को उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा और रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर 03 मई, 2020 के बाद स्थिति सही रही तो 04 मई, 2020 को उत्तर प्रेदश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। बिहार की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन भी पहले हो गया था और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है।
कब आएगा रिजल्ट?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के 275 केंद्रों पर तीन करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन होना है। अभी तक कॉपियों का मूल्यांकन शुरू नहीं हुआ है और ऐसे में रिजल्ट के जल्द आने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। रिजल्ट के जून के दूसरे सप्ताह से पहले आने की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही है। कॉपियों का मूल्यांकन 25 से 20 दिन में करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
ऐसे पढ़ाया जा रहा है छात्रों को
लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान भी हो रहा है। छात्रों को घर पर ही पढ़ाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार दूरदर्शन के माध्यम से घर बैठे छोत्रों को पढ़ा रही है। दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर 26 अप्रैल, 2020 से सुबह 11:30 बजे से छात्रों के लिए क्लासेज लग रही हैं। साथ ही आकाशवाणी पर 'आओ अंग्रेजी सीखें' और 'मीना रेडियो' का प्रसारण पहले ही शुरू हो गया है।
व्हाट्सऐप के माध्यम से भी चल रही क्लासेस
उत्तर प्रदेश सरकार व्हाट्सऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन क्लासेज ले रही है। नए सत्र के लिए क्लासेज शिक्षकों और छात्रों के लिए बनाए गए वाहट्सऐप ग्रुप के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई का कम नुकसान होगा।