लॉ की इस परीक्षा में टॉप करके प्राप्त करें चार लाख रुपये की स्कॉलरशिप
लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSC) लॉ की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। काउंसल ने LSAT इंडिया टॉपर स्कॉलरशिप 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कानून के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये स्कॉलरशिप लॉ स्कूल ऐडमिशन काउंसिल की ओर से दी जाएगी। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।
इस परीक्षा में शामिल होकर प्राप्त करें स्कॉलरशिप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LSAT इंडिया परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी। LSAT इंडिया 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 22 मई, 2020 तक आवेदन करना होगा। साथ ही परीक्षआ का आयोजन 07 जून, 2020 किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 मई, 2020 को जारी कर दिया जाएगा।
ऐसी होती है परीक्षा
बता दें परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेपर-पेन मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा में MCQs प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनको हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे बीस मिनट का समय दिया जाता है। परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरुरी है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस परीक्षा के माध्यम से लॉ के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इसमें टॉप करने वाले उम्मीदवार को चार लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा होती है, इसमें अच्छा स्कोर करने के सही तैयारी की जरुरत होती है।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
LSAT 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। पहले आपको साइप अप करना होगा। इसके लिए होम पेज साइन अप पर क्लिक करें। उसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके साइन अप करें। इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी वेरिफाई करानी होगी। अब आप लॉगइन करके आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वार भरी हुई जानकारी जाच लें।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।