
भारत का नहीं पता लेकिन हम पूरी सीरीज़ खेल भावना के साथ खेलेंगे- टिम पेन
क्या है खबर?
पहले टेस्ट में करारी हार मिलने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों के रवैये पर गर्व है।
मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में टिम पेन ने कहा कि मुझे भारत का नहीं पता, लेकिन हमने पहला टेस्ट खेल भावना के साथ खेला और आगे भी हम ऐसे ही खेलेंगे।
आपको बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के व्यवहार में काफी बदलाव आया है।
बातचीत
हमने खेल भावना को ध्यान में रख कर पहला टेस्ट खेला- पेन
मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में टिम पेन ने कहा कि "हम एडिलेड में खेल भावना को ध्यान में रख कर के खेले थे। मुझे भारतीय टीम के बारे में नहीं पता। हमने उन पर ध्यान नहीं दिया और आगे की सीरीज़ में भी हम ऐसे ही करेंगे। हमने एडिलेड में जो गलतियां की उससे सीखने की ज़रूरत है।''
आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा।
जानकारी
एडिलेड टेस्ट में भारत को मिली थी शानदार जीत
भारतीय टीम ने 31 रनों से पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इसके साथ ही 1947-48 से अबतक भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच जीता है।
निशाना
टिम पेन ने पंत पर साधा निशाना
टिम पेन के जवाब से साफ था कि उनका इशारा कहीं ना कहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की तरफ था। पंत पहले टेस्ट की दोनों पारियों में काफी स्लेजिंग करते दिखाई दिए थे।
पंत की स्लेजिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। मैच के दौरान पंत ने कमिंस, ख्वाजा और मार्श के खिलाफ काफी स्लेजिंग की थी।
गौरतलब है कि पंत की स्लेजिंग के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
ट्विटर पोस्ट
पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है
Stump mic on 🔊
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 10, 2018
It’s cricket like never before, no commentary in the whole over 😮 #AUSvIND #foxcricket pic.twitter.com/8R2nwVMa9W
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पंत पर साधा निशाना
मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत अपनी स्लेजिंग से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान करते रहे, लेकिन पंत की इस हरकत पर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया।
हालांकि मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पंत को निशाने पर लिया। फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्टर ने पंत से जब इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों से ज़्यादा मुझ पर ज्यादा ध्यान दें।