मां को ताले में बंद कर चला गया बेटा, भूख से तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम
उत्तर प्रदेश से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल शाहजहांपुर में एक बेटे ने अपनी ही मां को भूखा मार डाला। पुलिस के मुताबिक बेटा अपनी बुज़ुर्ग मां को कमरे में बंद करके चला गया और मां भूख से तड़प-तड़प कर मर गई। इतना ही नहीं बुज़ुर्ग मां का शव कमरे में सड़ता रहा और बेटा गायब रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
पुलिस का बयान
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, ''रेलवे में तैनात टिकट कलेक्टर सलिल चौधरी लखनऊ के आलमबाग का निवासी है। शाहजहांपुर में वह रेलवे में बतौर टिकट कलेक्टर कार्यरत है। रेलवे में उसकी तैनाती 2005 में हुई थी। जिसके बाद उसे रेलवे परिसर में सरकारी आवास मिला हुआ है। जहां वह अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था।'' पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
कई दिनों से कमरे में बंद पड़ा था मां का शव
कमरे के आस-पास तेज़ बदबू आने पर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को सलिल के आवास से तेज़ बदबू आने के कारण लोगों को शक हुआ तो लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि मकान पर ताला लगा था। पुलिस ने ताला तोड़ा तो वहां करीब 80 साल की बुज़ुर्ग महिला का सड़ा-गला शव मिला।
शराब का आदि है सलिल चौधरी
आस-पास को लोगों और शाहजहांपुर स्टेशन मास्टर ने बताया कि आरोपी सलिल शराब पीने का आदि है। पुलिस को शक है कि वह शराब के नशे में मां को कमरे में बंद करके चला गया और बूढ़ी मां भूख से मर गई। स्टेशन मास्टर ने बताया कि आरोपी सलिल चौधरी अपनी खराब आदतों के चलते दो बार निलंबित भी हो चुका है, और वह पिछले दो महीने से बिना बताए ड्यूटी पर नहीं आ रहा था।
पूर्व MLC की पत्नी थी लीलावती
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुज़ुर्ग महिला का नाम लीलावती था और उनके पति राम खेर सिंह कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद के सदस्य (MLC) थे। राम खेर सिंह की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है। SSP ओम शिव अवस्थी ने बताया कि मृतक लीलावती के बेटे सलिल से संपर्क नहीं हो पाया है, WhatsApp के ज़रिये उसे सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।