एविएशन सेक्टर में हैं नौकरियों के काफी अवसर, लाखों में मिलता है वेतन
उड्डयन क्षेत्र (एविएशन सेक्टर) में लगातार हो रहे विकास के चलते इस क्षेत्र में नौकरियों के अवसर भी बढ़ने लगे हैं। यही वजह है कि 12वीं के बाद करियर विकल्प के रूप में अधिकांश छात्र इस क्षेत्र को चुनते हैं। इस क्षेत्र में छात्र डिप्लोमा से लेकर स्नातकोत्तर स्तर के कोर्स कर सकते हैं और आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं। आइए जानते हैं एविएशन सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए छात्र कौनसे कोर्स कर सकते हैं।
किन पदों पर मिलती है नौकरी?
एविएशन सेक्टर में नौकरियों की कमी नही है। इस सेक्टर के सभी विभागों में हजारों नौकरियां है। हर एयरलाइन में पायलट की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। इसके अलावा एयरहोस्टेस, ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो मैनेजमेंट, एयरपोर्ट मैनेजमेंट और इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी स्टाफ की आवश्यकता होती है। इनमें से पायलट, एयरपोर्ट मैनेजमेंट, एयरोनॉटिकल इंजीनियर और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स जैसे पद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। एयरपोर्ट के नवीनीकरण के समय भी कई रोजगार पैदा होते हैं।
कौनसा कोर्स करें?
12वीं के बाद छात्र BSc इन एविएशन, BE/BTech इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, BBA इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग (CPL), एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग भी कर सकते है। डिप्लोमा कोर्स में ग्राउंड स्टाफ एंड केबिन क्रू ट्रेनिंग, एविएशन हॉस्पिटैलिटी, एयरफेयर एंड टिकटिंग मैनेजमेंट कोर्स में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कई डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं, जिसमें आप एयर होस्टेस की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।
किन संस्थानों से कर सकते हैं पढ़ाई?
एविएशन कोर्स करने के लिए उम्मीदवार इंडियन एविएशन एकेडमी (मुंबई), राजीव गांधी एविएशन एकेडमी (हैदराबाद), एजे एविएशन एकेडमी (बेंगलुरु), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स (नई दिल्ली), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स साइंस (जमशेदपुर) जैसे संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग एंड इनफॉर्मेशन (पुणे), एविएशन एकेडमी (चेन्नई), नेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (महाराष्ट्र), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी (उत्तर प्रदेश) भी अच्छे शिक्षा संस्थान हैं। अधिकांश संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है।
कितना है औसत वेतन?
एविएशन सेक्टर में विभागों और पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन मिलता है। एक पायलट को शुरुआत में 15 से 20 लाख रुपये वार्षिक वेतन आसानी से मिलता है। ग्राउंड ड्यूटी विभाग में करीब 6 से 8 लाख रुपये वार्षिक वेतन मिलता है। एयरहोस्टेस को 8 से 10 लाख रुपये सालाना और एयरोनाटिकल इंजीनियर को 12 से 15 लाख रुपये तक सालाना वेतन मिलता है। सभी पदों पर अनुभव बढ़ने के बाद वेतन बढ़ जाता है।