12वीं के बाद करें एयर होस्टेस का कोर्स, लाखों में मिलता है वेतन
12वीं के बाद कई विद्यार्थी ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिसे करने के बाद तुरंत नौकरी लग जाए। ऐसा ही एक कोर्स एयर होस्टेस का है, जहां आप कोर्स पूरा करने के तुरंत बाद नौकरी कर सकते हैं। अगर आप भी आसमान में उड़ने का सपना देखते है तो ये कोर्स 12वीं के बाद बेहतरीन करियर विकल्प साबित होता है। आइए जानते हैं 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं।
कौनसा कोर्स करें?
12वीं के बाद आपको किसी एविएशन ट्रेनिंग संस्थानों में प्रवेश लेना होगा। एयर होस्टेस बनने के लिए आप डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से 1 साल का और डिग्री कोर्स 3 से 4 साल का होता है। छात्र BBA इन एविएशन, B.Sc. इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग, BBA इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट, BA इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, BA इन हॉस्पिटिलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं।
किस संस्थान से करें पढ़ाई?
भारत में एयर होस्टेस कोर्स के लिए कई कॉलेज हैं, आप इन शीर्ष 10 कॉलेजों में आवदेन कर सकते है फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग (दिल्ली, मुंबई), एवलॉन अकेडमी (देहरादून), यूनिवर्सल एयर होस्टेस एकेडमी (चेन्नई), जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी (मुंबई), बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन (मुंबई), विंग्स एयर होस्टेस एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग (गुजरात), सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटर (दिल्ली), इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर (गुडगांव), इंदिरा गांधी एयरोनॉटिकल इंस्टीट्यूट (चंडीगढ़), एयर होस्टेस एकेडमी (बैंगलोर) में आवेदन कर सकते है।
कितना मिलता है वेतन?
कोर्स पूरा करने के बाद एयर होस्टेस मैनेजमेंट सर्विस, केबिन क्रू/फ्लाइट अटेंडेंट, एविएशन कस्टमर सर्विस, एयरलाइन हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में काम करने का मौका मिलता है। एयर होस्टेस शुरूआत में 25,000 से 40,000 रुपये प्रतिमाह की कमाई करती हैं। घरेलू एयरलाइंस में सीनियर पद पर एयर होस्टेस का वेतन करीब 50,000 से 75,000 रुपये प्रतिमाह होता है। अंतरराष्ट्रीय एयर लाइंस लगभग 2,00,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन देती हैं। विदेशी एयरलाइन्स कर्मचारियों को 2,50,000 से 3,00,000 रुपये तक वेतन देती हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया?
एयरलाइंस समय-समय पर एयर होस्टेस पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालती हैं। उम्मीदवारों के चुनाव में लिखित परीक्षा, सामूहिक चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार होता है। इसके बाद ग्रूमिंग, सीनियर HR साक्षात्कार, मेडिकल टेस्ट, ज्वाइनिंग लेटर, एयर होस्टेस/केबिन क्रू/फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग होती है।
क्या है योग्यता?
इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 5 फीट 2 इंच होना अनिवार्य है। शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए काम कर सकें। लोगों को समझना-समझाना, आपात स्थिति में कार्य करने की क्षमता और सकारात्मक स्वभाव होने के साथ हिंदी-अंग्रेजी भाषा पर पकड़ होना जरूरी है। कुछ कंपनियों में आवेदन के लिए अविवाहित होना जरूरी है।