दिल्ली में स्नातक वालों के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण
क्या है खबर?
अगर आप स्नातक पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) दिल्ली ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
WCD भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
WCD भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WCD ने कुल 190 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिसमें ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के 95-95 पद शामिल हैं।
इसके साथ ही ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को 20,000 रुपये प्रति माह और ब्लॉक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर को 16,858 रुपये प्रति माह रुपये दिया जाएंगे।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के से आपको उस पद के लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांचना चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक किया हो। साथ ही ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के लिए दो साल अनुभव और ब्लॉक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के लिए एक साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारकि वेबसाइट cams.wcddel.in पर जाना होगा। उसके बाद इस भर्ती के लिए Click For Apply-Registration (Poshan Abhiyaan) के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। अब उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। अब Login For-Final Submission of Application (Poshan Abhiyaan) पर क्लिक करके आवेदन करें।
आवेदन का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकरिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।