Page Loader
ISRO दे रहा है छात्रों को इंटर्नशिप का मौका, प्रत्येक राज्य से चुने जाएँगे छात्र

ISRO दे रहा है छात्रों को इंटर्नशिप का मौका, प्रत्येक राज्य से चुने जाएँगे छात्र

Mar 07, 2019
08:55 pm

क्या है खबर?

गर्मी का सीजन आने वाला है और इसके साथ ही छात्रों के लिए इंटर्नशिप का सीजन भी आ रहा है। गर्मियों में छात्र अच्छी इंटर्नशिप की तलाश में होते हैं। अगर आप भी एक अच्छी इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इस साल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) स्कूल के बच्चों के लिए इंटर्नशिप का मौका लाया है। जी हां ISRO आपको दो सप्ताह की इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

YUVIKA

युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए चुने जाएंगे छात्र

ISRO ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, विज्ञान और अनुप्रयोगों में स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित (Trained) करने के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के लिए राज्य, CBSE या ICSE बोर्ड स्कूल के 9वीं के छात्रों को चुना जाएगा। इस कार्यक्रम को युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम (YUVIKA) नाम दिया गया है। इसके तहत मुख्य सचिवों द्वारा प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के तीन छात्रों को उनके शैक्षणिक और अन्य कार्यक्रम के प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा।

छात्र

ग्रामीण स्कूलों के छात्रों को मिलेगा वेटेज

चयन प्रक्रिया में ग्रामीण स्कूलों के छात्रों को विशेष महत्व (वेटेज) दिया जाएगा। यह दो सप्ताह का कार्यक्रम होगा, जिसके लिए छात्रों को वहीं रहना होगा। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान इस साल का पहला बैच शुरू किया जाएगा। यह गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और अहमदाबाद जैसे दो-तीन प्रमुख ISRO केंद्रों में चलेगा। इसरो के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यों के चयनित उम्मीदवारों की सूची इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद है।

KalaamSat

KalaamSat को किया लॉन्च

यह अंतरिक्ष संगठन द्वारा किए जा रहे आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला का ही हिस्सा है। 'Samwad with Students' कार्यक्रम को बैंगलोर में नए साल के दिन ही लॉन्च किया गया था, जिसमें बच्चों को देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में बताया जाता है। इस साल पोलर सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल के चौथे चरण का उपयोग भी छात्रों द्वारा किए गए प्रयोगों के लिए किया गया था। पहला छात्र उपग्रह KalaamSat 25 जनवरी, 2019 को लॉन्च किया गया था।