स्कूल के छात्र प्राप्त कर सकते हैं ये पांच लोकप्रिय स्कॉलरशिप, जानें
भारत में दिन प्रति दिन शिक्षा महंगी होती जा रही है, जिसकी वजह से कई छात्र शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और फीस के कारण किसी छात्र की शिक्षा प्रभावित न हो ये सुनिश्चित करने के लिए, कई सरकार और कई निजी संस्थान स्कूल स्तर पर छात्रों के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं। यहां स्कूल के छात्रों को मिलने वाली पांच लोकप्रिय स्कॉलरशिप के बारे में बताया गया है। आइए जानें।
अल्पसंख्यक के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप
अल्पसंख्यक समुदायों जैसे मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी से संबंधित स्कूल के छात्रों के लिए अल्पसंख्यक के मंत्रालय ने मेरिट-कम-मीन्स प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजनाओं को पुरस्कृत किया है। 1 से 10 क्लास तक के सरकारी या निजी के स्कूल के छात्र, जिन्होंने अपनी पिछली अंतिम परीक्षा में कम से कम 50% नंबर स्कोर किए हों और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं हो, वे इसके पात्र हैं। इसमें 8,500 रुपये प्रतिवर्ष तक मिलते हैंं।
विकलांग छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप
विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (DEPD) 9वीं और 10वीं के विकलांग छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप प्रदान करता है। यह योजना छात्रों को 14,600 रुपये प्रतिवर्ष रखरखाव भत्ता, पुस्तक अनुदान और अतिरिक्त विकलांगता भत्ते प्रदान करती है।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना भी देती है स्कॉलरशिप
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक और ऐसी छात्रवृत्ति है, जिसका लाभ स्कूल के छात्र उठा सकते हैं। यह योजना विज्ञान विभाग और प्रौद्योगिकी एवं भारत सरकार के अंतर्गत आती है। कार्यक्रम के लिए चुने गए उम्मीदवारों को एक उदार (Generous) फेलोशिप और आकस्मिक अनुदान (Contingency Grant) प्रदान किया जाता है। बता दें कि 11वीं और 12वीं के छात्र स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
NEST जूनियर से प्राप्त करें स्कॉलरशिप
राष्ट्रव्यापी शिक्षा और छात्रवृत्ति टेस्ट (NEST) जूनियर, स्कूल के छात्रों के लिए एक और लोकप्रिय स्कॉलरशिप है। यह 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए है। इसके लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके आधार पर छात्रों को 50,000 रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाता है। बता दें कि NEST जूनियर 2019 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा 28 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा देकर प्राप्त करें स्कॉलरशिप
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। 5वीं से 12वीं के छात्र इसके लिए पात्र हैं। मानक और रैंक के आधार पर 5,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये तक स्कॉलरशिप दी जाती है।