Indian Air Force Group X & Y: परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, करें डाउनलोड
भारतीय वायु सेना ने ग्रुप X और Y की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने भारतीय वायु सेना में एयरमैन भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 14 मार्च, 2019 से 17 मार्च, 2019 तक आयोजित कराई जा रही है। उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानें कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड।
ईमेल आईडी से भी प्राप्त कर सकते हैं एडमिट कार्ड
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 जनवरी, 2019 से 21 जनवरी, 2019 तक चली थी। इसके लिए केवल अविवाहित पुरूष उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को उनकी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाना होगा। इसके बाद अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर एयरमैन रिक्रूटमेंट एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। वहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करके लॉगिन करें। अब आपको अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से करें डाउनलोड
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।