CBSE Board Exam 2019: अधीक्षकों को परीक्षा में मोबाइल ऐप से निगरानी रखने को कहा गया
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। बोर्ड परीक्षाओं में आए दिन पेपर लीक होने के मामले सामने आते रहते हैं और इन पर रोक लगाने के लिए बोर्ड ने कई नए नियम भी लागू किए हैं। CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं में धोखाधड़ी और पेपर लीक के मामलों पर रोक लगाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों को परीक्षाओं में एक मोबाइल ऐप का अनिवार्य उपयोग करने को कहा है। आइए जानें पूरी खबर।
CMTM-CS ऐप का हो उपयोग
सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा के दिनों में मोबाइल ऐप CMTM-CS का उपयोग करने के लिए कहा गया है। CBSE पहली बार इस एप्लिकेशन का उपयोग कर रहा है। CMTM-CS ऐप मुख्य विषयों के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए है। ये ऐप प्रश्न पत्रों की सुरक्षा प्रक्रिया को सक्षम और सरल बनाता है। इसके लिए बोर्ड द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है। जिसमें इसके उपयोग के बारे में बताया गया है।
क्या कहा गया अधिसूचना में
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के नियंत्रण कक्ष (Control Room) में परीक्षा के बाद प्रश्न पत्रों को सील करते समय और परीक्षा से पहले प्रश्न पत्रों की सील खोलते समय इस ऐप का उपयोग किया जाना चाहिए। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि केंद्र के अधीक्षकों का कर्तव्य है कि वे अपने उन सही मोबाइल नंबरों का पता लगाएं, जो बोर्ड के साथ पंजीकृत हैं।
अधीक्षकों को मिली चेतावनी
बोर्ड ने अधीक्षकों को चेतावनी दी है कि आवेदन में समय और स्थान की संवेदनशीलता है। ये सही स्थिति को बताएगा और इससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। साथ ही ये भी चेतावनी दी कि गोपनीय (Confidential) सामग्री की सुरक्षा में अगर कोई चूक हुई तो इसके जिम्मेदार केंद्र अधीक्षक होंगे। CBSE के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) रमा शर्मा ने कहा है कि बोर्ड इतने वर्षों से परीक्षा करा रहा है और पारदर्शिता और सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।