फोटोग्राफी में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को मिल रही एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप
फोटोग्राफी में करियर बनाने के इच्छुक लोगों को निकॉन इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 के तहत एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जा रही है। इसका उद्देश्य देश के वंचित छात्रों को फोटोग्राफी कोर्स करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। यह स्कॉलरशिप निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दी रही है। पिछले कुछ सालों से कंपनी शिक्षा में सहयोग करने के लिए कई पहल कर चुकी है। इससे वंचित छात्रों को पढ़ाई करने और करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी।
इस तिथि तक करें आवेदन, ऐसे होगा चयन
निकॉन इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि चयन करने के लिए विभिन्न चरणों की प्रक्रिया होगी। सबसे पहले आपके द्वारा किए गए आवेदन को जांचा जाएगा और शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों का टेलीफोन पर साक्षात्कार होगा। फिर अंत में फेस टू फेस इंटरव्यू किया जाएगा।
होनी चाहिए ये पात्रता
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया हो। साथ ही वह तीन महीने या उससे ज्यादा की अवधि का फोटोग्राफी कोर्स कर रहा हो और उसके परिवार की सालाना आय छह लाख रुपये से कम होनी चाहिए। बता दें कि निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम रहे कर्मचारियों के बच्चे इसके लिए पात्र नहीं हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप योग्य हैं तभी आवेदन करें।
इस तिथि तक करें आवेदन
निकॉन इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। साथ ही आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर बस एक टैप कर सीधा आवेदन कर सकते हैँ। आवेदन के लिए यहां टैप करें।
कैसे करें आवेदन?
इसके लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें Apply Now पर टैप करें। उसके बाद आपको अपनी जीमेल या फेसबुक आईडी से लॉगइन करना होगा। इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर टैप करें। आपको उसमें जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
क्या-क्या बनाती है निकोन?
निकॉन दुनिया की इमेजिंग और ऑप्टिक्स की बडी कंपनियों में से एक है। इस जापानी कंपनी का मुख्यालय टोक्यो में है। निकॉन कैमरे, कैमरा लेंस, दूरबीन, माइक्रोस्कोप, आंखों के लेंस, राइफल स्कोप और स्पॉटिंग स्कोप आदि कई उपकरण बनाती है।