NEET-PG 2022: NBEMS ने इंटर्नशिप पूरी करने की अवधि बढ़ाई, जानिए क्या है नई डेडलाइन
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर (NEET-PG) 2022 के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अवधि बढ़ा दी है। NBEMS के मुताबिक, यह कट-ऑफ तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है और इस अवधि के अंदर इंटर्नशिप पूरी करने वाले छात्र NEET-PG में शामिल हो सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार चाहें तो इससे संबंधित अधिकारिक नोटिस को NBEMS की वेबसाइट www.natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।
NBEMS ने नोटिस जारी कर दी सूचना
NBEMS की तरफ से जारी किए गए नोटिस के अनुसार, "NEET-PG 2022 के लिए पात्रता के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तिथि 31 जुलाई, 2022 तक बढ़ा दी गई है।" नोटिस में उम्मीवारों को आगे बताया गया है कि NEET-PG ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को इसके हिसाब से अपडेट किया जा रहा है और आवेदन पत्र में यह बदलाव 18 फरवरी, 2022 (दोपहर 3 बजे से) के बाद प्रभावी हो जाएंगे।
इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी के लिए NBEMS से करें संपर्क
NBEMS ने अपने नोटिस में कहा है कि इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार 022-61087595 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वे NBEMS की ईमेल आईडी helpdesknbeexam@natboard.edu.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
मामले में सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने इंटर्नशिप की समय सीमा 31 मई से आगे बढ़ाने की मांग कर रहे बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) के छात्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनसे स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने कट-ऑफ आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अभ्यर्थियों के सामने आई मुश्किलों पर विचार करते हुए मंत्रालय प्रतिवेदन सौंपे जाने की तारीख से एक हफ्ते के अंदर इस पर फैसला कर सकता है।
इंटर्नशिप की तिथि बढ़ाने की मांग क्यों हो रही थी?
परीक्षा को स्थगित कराने के लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें दावा किया गया था कि MBBS पास छात्र कोविड-19 के चलते इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं और इस कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 3 मई, 2021 को दिए गए एक बयान का भी हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने NEET-PG 2021 को चार महीने के लिए स्थगित करने की बात कही थी।
21 मई को आयोजित होगी NEET-PG परीक्षा, 25 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
बता दें कि NEET PG की परीक्षा 6-8 हफ्तों के लिए स्थगित कर दी गई थी और अब यह परीक्षा 21 मई को को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। NBEMS ने नोटिस जारी कर इस परीक्षा के लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख को 4 फरवरी से बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया है। इसका मतलब है कि छात्र 25 मार्च तक NEET-PG परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NEET-PG परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
NEET-PG परीक्षा के लिए आवेदन करने लिए NBEMS के परीक्षा पोर्टल www.nbe.edu.in पर जाएं। अब NEET-PG परीक्षा के लिए लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण पूरा करें। इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। अब आवेदन सत्यापित करें और सबमिट पर क्लिक करें। अंत में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें और परीक्षा शुल्क जमा करें। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप NBEMS का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।