LOADING...
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका: दिलशान मधुशंका ने पहले वनडे मैच में ली हैट्रिक, चटकाए कुल 4 विकेट 
दिलशान ने घातक गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका: दिलशान मधुशंका ने पहले वनडे मैच में ली हैट्रिक, चटकाए कुल 4 विकेट 

Aug 29, 2025
09:57 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में हैट्रिक ली। उन्होंने हरारे में खेले जा रहे मैच में कुल 4 विकेट चटकाए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के कारण श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से शानदार जीत मिली। इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज में उनकी टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है। आइए उनकी गेंदबाजी के बारे में जानते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही मधुशंका की गेंदबाजी 

मधुशंका ने अपने आखिरी ओवर की पहली 3 गेंदों पर सिकंदर रजा (92), ब्रेड इवांस (0) और रिचर्ड नगवारा (0) के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा उन्होंने वेस्ली मढेवेरे (8) को भी अपना शिकार बनाया। आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन मधुशंका ने तभी पूरा मुकाबला ही पलट दिया। उन्होंने मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की और 62 रन देकर 4 विकेट लिए।

जानकारी

इस सूची में शामिल हुए मधुशंका 

मधुशंका अब श्रीलंका की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले 8वें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, परवेज महरुफ, थिसारा परेरा, वनिंदु हसरंगा, शेहान मदुशंका, चामिंडा वास और महेश तीक्षाना ये कारनामा कर चुके थे।

करियर

मधुशंका के वनडे करियर पर एक नजर 

मधुशंका ने श्रीलंका की ओर से 27 वनडे खेले हैं। उन्होंने 24.36 की गेंदबाजी औसत और 6.15 की इकॉनमी से अब तक 49 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 80 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 5 मुकाबले खेले हैं और इसकी 5 पारियों में 12 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं। इस खिलाड़ी ने अपना पहला वनडे मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2023 में खेला था।

जीत

ऐसी मिली श्रीलंका को जीत 

मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका (76), जनिथ लियानागे (70) और कामिंदु मेडिंस (57) की पारियों की मदद से 298/6 का स्कोर बनाया। जवाब में जिम्बाब्वे के लिए बेन कर्रन (70), सीन विलयम्स (57) और सिकंदर रजा (92) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत के पास तक ले गए। हालांकि, मधुशंका की घातक गेंदबाजी ने ऐसा होने नहीं दिया। जिम्बाब्वे की पारी 291/8 के स्कोर पर खत्म हुई।