इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर 12वीं के बाद मरीन इंजीनियरिंग कोर्स में लें प्रवेश
अगर आप 12वीं कर चुके हैं और एक अच्छे करियर विकल्प की तलाश में हैं तो यह लेख पढ़ना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पानी और समुद्र से लगाव और इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले छात्र 12वीं के बाद मरीन इंजीनियरिंग कर एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। मरीन इंजीनियरिंग के कोर्स में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आइए जानें कैसे बनें मरीन इंजीनियर और कहां से प्राप्त करें डिग्री।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लें प्रवेश
AICTE, DG शिपिंग, PCI, IAP, CCIM और NIC द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग, मरीन और मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश के लिए हर साल KL मरीन एंट्रेंस एग्जाम (KLMEE) का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए बैचलर ऑफ नॉटिकल साइंस, मरीन इंजीनियरिंग, मेडिकल फिटनेस आदि कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। परीक्षा का आयोजन दो फेज A और B में होता है। मरीन और इंजीनियरिंग कोर्सेस के लिए KLMEE A और मेडिकल कोर्सेस के लिए KLMEE B होता है।
कौन हो सकता है परीक्षा में शामिल
मरीन इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश लेने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत नंबर से गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों के साथ 12वीं करने वाले छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही छात्र के 10वीं और 12वीं में अग्रेंजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। इतना ही नहीं प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
क्या है परीक्षा पैटर्न और कब होते हैं आवेदन?
प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री , गणित, जनरल नॉलेज और अंग्रेजी से कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनको हल करने के लिए आपको 180 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। KLMEE A के लिए आवेदन सितंबर-दिसंबर के बीच होते हैं। वहीं KLMEE B के लिए आवेदन फरवरी-मार्च के बीच होते हैं। KLMEE A का आयोजन फरवरी और KLMEE B का आयोजन अप्रैल में होता है।
इन टॉप कॉलेजों से प्राप्त करें डिग्री
किसी भी क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने के लिए आपको एक अच्छे कॉलेज से डिग्री प्राप्त करनी चाहिए। मरीन इंजीनियरिंग करने के लिए देश के टॉप कॉलेजों में कोयंबटूर मरीन कॉलेज, मुंबई की बीपी मरीन एकेडमी, मैंगलोर मरीन कॉलेज एंड टेक्नोलॉजी और कोलकाता की नियोतिया यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है। इन कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को KLMEE के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।