यंग साइंटिस्ट अवार्ड के लिए करें आवेदन, मिलेगा 50 हजार रुपये का इनाम
क्या है खबर?
इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी (INSA) ने साइंस या टेक्नॉलजी की किसी भी ब्रांच में सराहनीय काम करने वाले उम्मीदवारों से यंग साइंटिस्ट अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बता दें कि ये अवार्ड भारत में किए गए सराहनीय काम के आधार पर दिया जाएगा।
इसके तहत उम्मीदवारों को पदक के साथ-साथ हजारों रुपये की नकद राशि ईनाम के तौर दी जाएगी।
यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि और पात्रता आदि इस लेख से जानें।
विवरण
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे होगा चयन
इच्छुक और योग्य लोग इस अवार्ड के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इस अवार्ड के लिए उम्मीदवारों का चयन परिषद की बैठक में किया जाएगा। एनिवर्सरी जनरल मीटिंग के समय INSA के अध्यक्ष चयनित उम्मीदवारों को अवॉर्ड देते हैं।
अवार्ड वितरण के समय एकेडमी एक ब्रोशर प्रकाशित करती है, जिसमें सभी युवा साइंटिस्ट के योगदान के बारे में बताया जाता है।
बता दें कि अवार्ड के तहत उम्मीदवारों को कांस्य पदक और 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
पात्रता
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
यंग साइंटिस्ट अवार्ड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
इसके साथ ही अवॉर्ड मिलने वाली साल से एक साल पहले 31 दिसंबर तक उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। योग्यता रखने वाले उम्मीदवार का ही आवेदन स्वीकार होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक साल में 30 अवार्ड दिए जाते हैं। साथ ही एक उम्मीदवार द्वारा किया गया आवेदन तीन साल के लिए मान्य होता है।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
इस अवॉर्ड के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे सही तरह से भरें और जरूरी दस्तावेजों के साथ डेप्युटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-I (साइंटिफिक) इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी, बहादुर शाह जफर मार्ग नई दिल्ली-110002 पर भेज दें।
आपको नॉमिनेशन की सॉफ्ट कॉपी MS Word या PDF फाइल में भेजनी होगी।
जानकारी
यहां से डाउनलोड करें आवेदन फॉर्म
यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या यहां टैप करके भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां टैप करें।
लाइफ टाइम कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड
इंजीनियर कर सकते हैं इस अवॉर्ड के लिए आवेदन
इसी तरह इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (IANE) ने भी लाइफ टाइम कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड के लिए आवेदन मांगे हैं।
इंजीनियरिंग में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को लाइफ टाइम कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड दिया जाता है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई है।
इसमें कुल दो पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार में उम्मीदवारों को पांच लाख रुपये की नकद राशि का इनाम दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।