Page Loader
SSC CGL परीक्षा 25 अक्टूबर से शुरू; ऐसे करें अंग्रेजी, रीजनिंग और गणित की तैयारी 
SSC CGL टियर 2 परीक्षा 25 अक्टूबर से होगी शुरू (तस्वीरः फ्रीपिक)

SSC CGL परीक्षा 25 अक्टूबर से शुरू; ऐसे करें अंग्रेजी, रीजनिंग और गणित की तैयारी 

लेखन राशि
Oct 23, 2023
10:56 am

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की स्नातक स्तरीय टियर 2 परीक्षा (CGL) 25 अक्टूबर से शुरू होगी। परीक्षा 27 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें अंग्रेजी, गणित, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग और कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में अब केवल 2 दिन शेष हैं। इतने कम समय में इन सभी विषयों का पाठ्यक्रम कवर करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। आइए जानते हैं उम्मीदवार कम समय में इन सभी विषयों की तैयारी कैसे कर सकते हैं।

#1

अंग्रेजी की तैयारी

आखिरी समय में परीक्षा तैयारी के लिए केवल अधिक अंक वाले टॉपिकों पर फोकस करें। उम्मीदवार सभी महत्वपूर्ण शब्दावली, मुहावरे और व्याकरण के नियमों का रिवीजन कर लें। एक्टिव-पेसिव वॉइस, जंबल पैराग्राफ, सेंटेंस रिअरेंजमेंट, डायरेक्ट-इनडायरेक्ट स्पीच जैसे टॉपिकों में स्कोर करना तुलनात्मक रूप से आसान है। पर्यायवाची और विलोम शब्द अधिक महत्व नहीं रखते। ऐसे में कठिन शब्दों को याद करने में अपना समय बर्बाद न करें। इसके बजाय व्याकरण की बुनियादी अवधारणाओं को अच्छी तरह समझें।

#2

गणित की तैयारी

SSC टियर 2 परीक्षा में ज्यामिति, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति और बीजगणित से सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में इनसे संबंधित बुनियादी अवधारणाओं को स्पष्ट करें और अधिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। गणित में कुछ प्रश्न पिछले साल के प्रश्नों पर आधारित होते हैं। ऐसे में पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें। अनुपात, समानुपात, चक्रवृद्धि ब्याज, साधारण ब्याज, प्रतिशत, लाभ और हानि जैसे सवालों में अच्छे अंक लाना आसान है। इन टॉपिकों को प्रमुखता से कवर करें।

#3

रीजनिंग की तैयारी

रीजनिंग में प्रश्नों का कठिनाई स्तर सामान्य रहता है। ऐसे में कम अभ्यास से भी इस खंड में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। रीजनिंग में अच्छे अंक लाने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करें। मॉक प्रश्नों को हल करके उम्मीदवार अपनी गति और सटीकता पर काम कर सकते हैं। रीजनिंग में श्रृंखला समस्या, कोडिंग और डिकोडिंग, दिशा-निर्देश, रक्त संबंध, रैंकिंग और बैठक व्यवस्था, कथन और निष्कर्ष, दर्पण तस्वीर जैसे टॉपिकों पर ध्यान दें।

#4

सामान्य जागरूकता खंड की तैयारी

सामान्य जागरूकता एक बहुत ही व्यापक विषय है। परीक्षा से 2 दिन पहले इसका पाठ्यक्रम पूरा करना संभव नहीं है। इस खंड में भारत और विश्व, कला-संस्कृति, खेल और पर्यावरणीय मुद्दों पर विशेष ध्यान दें। सभी विषयों को करेंट अफेयर्स से जोड़कर पढ़ें। महत्वपूर्ण तथ्यों को याद रखने रखने के लिए निमोनिक्स का उपयोग करें। आखिरी समय में विज्ञान के विषयों को कवर करने में न उलझें। महत्वपूर्ण और सरल टॉपिकों पर ज्यादा ध्यान दें।

जानकारी

कंप्यूटर खंड की तैयारी

कंप्यूटर खंड में कंप्यूटर का संगठन, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, कंप्यूटर मेमोरी, बैक-अप डिवाइस, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, MS वर्ड, MS एक्सेल, पावरपॉइंट, इनपुट/आउटपुट डिवाइस जैसे टॉपिकों पर विशेष ध्यान दें। कंप्यूटर प्रौद्योगिकी से जुड़े करेंट अफेयर्स प्रमुख तौर पर कवर करें।