CAT की तैयारी के दौरान न करें ये गलतियां, प्रभावित होगा प्रदर्शन
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) पास करने वाले छात्रों को प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश मिलता है। इस साल CAT परीक्षा 26 नवंबर को है, इसमें लगभग 40 दिन का समय शेष है। परीक्षा नजदीक आते ही उम्मीदवारों के बीच उच्च दबाव वाली स्थिति बन जाती है। इस स्थिति में की गई कुछ गलतियों के कारण उम्मीदवारों का प्रदर्शन प्रभावित होता है। आइए जानते हैं परीक्षा तैयारी के दौरान किन गलतियों से बचना चाहिए।
CAT पाठ्यक्रम पर ध्यान न देना
CAT की तैयारी के दौरान पाठ्यक्रम की संपूर्ण समझ प्राप्त करना बेहद अनिवार्य है। कई अभ्यर्थी इस मूलभूत कदम को छोड़ देते हैं और बिना कुछ सोचे-समझे पढ़ाई शुरू कर देते हैं। एक मजबूत नींव तैयार करने और अध्ययन योजना बनाने के लिए पूरे पाठ्यक्रम का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें। 1 महीने में आप पूरा पाठ्यक्रम कवर नहीं कर पाएंगे। ऐसे में केवल महत्वपूर्ण टॉपिकों की सूची बना लें। इनसे संबंधित सभी जानकारियों को प्रमुखता से कवर करें।
नियमित रिवीजन को नजरअंदाज करना
नियमित रिवीजन के बिना जानकारियों को याद रखना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। कई अभ्यर्थी किसी विषय का एक बार अध्ययन करने के बाद उसका रिवीजन नहीं करते। ये गलती उम्मीदवारों पर भारी पड़ती है। ऐसे में अपनी दैनिक अध्ययन दिनचर्या में रिवीजन को शामिल करें। अंतिम समय में अधिक रटने की अपेक्षा चीजों को समझकर बार-बार रिवीजन करें। इससे अवधारणाएं लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलेगी और आपका समय भी बचेगा।
मॉक टेस्ट हल न करना
किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए मॉक टेस्ट हल करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। ये उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन का आकंलन करने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करता है। कई CAT अभ्यर्थी मॉक टेस्ट हल न करने की गलती करते हैं, आप ऐसा न करें। प्रत्येक मॉक टेस्ट को निर्धारित समय में हल करें, इसके बाद पूरे टेस्ट का विश्लेषण करें और अपनी ताकत-कमजोरियों का पता लगाएं। टेस्ट समाधान पढ़ने से रिवीजन भी हो सकेगा।
अपर्याप्त समय प्रबंधन और अव्यावहारिक रणनीति
बिना किसी रणनीति के जल्दबाजी में तैयारी करना एक बड़ी गलती है। परीक्षा में चाहे 1 साल का समय हो या 1 महीने का, उम्मीदवारों को समय के अनुसार व्यावहारिक रणनीति बनानी चाहिए। एक अव्यवस्थित दृष्टिकोण और प्रत्येक अनुभाग के लिए समय की कमी आपके प्रदर्शन पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में कठिनाई के आधार पर विषयों को वर्गीकृत करें और उचित समय प्रबंधन करें। ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहकर पूरा समय पढ़ाई में लगाएं।
कमजोर क्षेत्रों पर असंतुलित फोकस
मॉक टेस्ट हल करके अभ्यर्थी अपने कमजोर क्षेत्रों का पता लगा लेते हैं, लेकिन इनमें सुधार नहीं करते। कठिन और कमजोर क्षेत्र को पढ़ना बोरियत भरा हो सकता है। ऐसे में उम्मीदवार जरूरी टॉपिकों पर फोकस नहीं कर पाते। आप ऐसी गलती न करें, कमजोरियों में सुधार करना जरूरी है। हालांकि, परीक्षा के अंतिम समय में किसी टॉपिक में घंटों तक उलझना भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में कमजोर विषयों पर संतुलित रूप से फोकस करें।