RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर को, इन टॉपिकों पर दें विशेष ध्यान
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के जरिए कुल 905 रिक्तियों को भरा जाएगा। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेंगे। अब परीक्षा में कुछ ही समय शेष है। ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। आइए जानते हैं प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को किन टॉपिकों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
क्या है परीक्षा का पाठ्यक्रम?
प्रारंभिक परीक्षा में करेंट अफेयर्स, प्राचीन इतिहास, कला और संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान, पर्यावरण, राजनीति विज्ञान, आधुनिक इतिहास, कंप्यूटर से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। पिछले साल के प्रश्नपत्रों पर नजर डालें तो परीक्षा में सर्वाधिक सवाल करेंट अफेयर्स से आते हैं।
इतिहास के महत्वपूर्ण टॉपिक
प्राचीन और आधुनिक इतिहास से परीक्षा में हर साल सवाल पूछे जाते हैं। इस खंड की तैयारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान की ऐतिहासिक घटनाएं, किसान आंदोलन, स्वतंत्रता आंदोलन पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा दिल्ली सल्तनत, गुप्ता काल, मुगल साम्राज्य, राजपूत राजवंश, तुगलक राजवंश के बारे में गहराई से पढ़ें। 1857 का स्वतंत्रता संग्राम परीक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। पूना पैक्ट, खेड़ा सत्याग्रह, पंचशील संधि, दांडी मार्च, कांग्रेस के अधिवेशन, भारत के विभाजन संबंधी मुद्दों को कवर करें।
कला और संस्कृति के महत्वपूर्ण टॉपिक
इस खंड में राजस्थान की कला संस्कृति पर ध्यान दें। राजस्थान की जनजातियां, चित्रकला और हस्तशिल्प के बारे में विस्तार से पढ़ें। राजस्थान के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल, यूनेस्को धरोहर, प्रसिद्ध राजस्थानी व्यक्तित्व, प्रमुख किले और आर्किटेक्चर, प्रमुख नदियों और झीलों के बारे रिवीजन कर लें। इसके अलावा लोकनृत्य, लोक संगीत, प्रमुख वाद्ययंत्र, राजस्थान में प्रमुख राजवंशों की प्रशासनिक एवं राजस्व व्यवस्था, राजस्थान जनगणना से संबंधित जानकारियों को अच्छी तरह पढ़ लें।
राजव्यवस्था और संविधान के महत्वपूर्ण टॉपिक
प्रारंभिक परीक्षा के लिए धन विधेयक और सामान्य विधेयक, लोकतंत्र में सिविल सेवा का महत्व, संविधान के प्रमुख अनुच्छेद और संशोधन, भारतीय संविधान की अन्य देशों के संविधान से तुलना, संसद और विधानपरिषद, संविधान की प्रस्तावना के बारे में पढ़ें। इसके अलावा नीति आयोग, चुनाव आयोग, महिला आयोग के बारे में पढें। सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, पंचायती राज, बाल श्रम अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम संबंधी टॉपिकों को विस्तार से कवर करें।
भूगोल और अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण टॉपिक
भूगोल में राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण, रामसर साइट, जैव आरक्षित क्षेत्र, प्रदूषण के प्रकार, वेटलैंड्स के बारे में पढ़ें। इसके अलावा भूकंप, ज्वालामुखी समेत अन्य प्राकृतिक आपदा आने के कारण, राजस्थान का मानसून, मिट्टी, कृषि आदि से संबंधित टॉपिकों को कवर करें। अर्थशास्त्र में पंचवर्षीय योजनाएं, ग्लोबल हंगर इंडेक्स, मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी संबंधी आंकडें, बजट, मनरेगा, डिजिटल बैंकिंग, कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स, RBI की मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति संबंधी मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दें।
करेंट अफेयर्स पर दें ध्यान
प्रमुख अनुसंधान और खोज, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय घटनाएं, खेल पुरस्कार विजेता, राजस्थान सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार, राजस्थान और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में पढ़ें। विशेष तौर पर अर्थशास्त्र और विज्ञान खंड के लिए करेंट अफेयर्स मैगजीन का उपयोग करें।