SSC CGL टियर-1 के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर-1 परीक्षा, 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं।
आयोग ने CGL भर्ती के लिए देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 11 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2022 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन किया था।
जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वह SSC की वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
पद
SSC CGL परीक्षा पास करने पर किन पदों पर होगी भर्ती?
CGL भर्ती में सफल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ग्रुप-B और ग्रुप-C वर्ग के पदों पर नियुक्त किया जाता है।
इस भर्ती प्रक्रिया में सफल होने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, अस्सिटेंट इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, टैक्स अस्सिटेंट तथा अपर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
सामान्यीकरण
परीक्षा कई पालियों में आयोजित होने के कारण आयोग ने किया अंकों का सामान्यीकरण
आयोग की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि चूंकि SSC CGLT टियर- I की परीक्षा कई पालियों में आयोजित की गई थी, इसलिए SSC की वेबसाइट पर 7 फरवरी, 2019 को प्रकाशित फॉर्मूले के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का सामान्यीकरण (नॉर्मेलाइजेशन) किया गया है।
इस सामान्यीकरण से टियर-1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 और टियर-3 परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
चयन
टियर-2 और टियर-3 परीक्षा के लिए कितने-कितने उम्मीदवारों का हुआ चयन?
आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, टियर-2 और टियर-3 परीक्षा के तहत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर के पदों के लिए 10,971 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
वहीं जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर के पद के लिए कुल 3,536 उम्मीदवारों का चयन हुआ है और स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर के पद के लिए कुल 28,032 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
इसके अलावा अन्य बचे पदों के लिए कुल 1,13,848 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
पेपर
CGL टियर-2 परीक्षा में कितने पेपर होंगे?
CGL में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों की परीक्षा (टियर-1, 2, 3 और 4) के बाद होता है।
टियर-2 में चार पेपर होंगे और सभी 200-200 अंकों के होंगे।
पेपर-1 के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों का एक घंटे का समय प्रदान किया जाएगा, जबकि अन्य तीन पेपरों को हल करने के लिए दो-दो घंटे का समय मिलेगा।
इसके अलावा गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित की गई है।
नतीजे
नतीजे कैसे देखें?
नतीजे देखने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Result' के टैब पर क्लिक करें।
यहां 'Combined Graduate Level Examination, 2021 (TIER-I)' के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसके बाद अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट का प्रिटंआउट निकाल कर रख लें।