ठाकरे ने केंद्र को चेताया- कानूनों का दुरुपयोग बंद करें, नहीं तो हम भी लेंगे बदला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भाजपा शासित केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार केंद्रीय एजेंसियां का दुरुपयोग बंद नहीं करती है और उनके नेताओं के खिलाफ 'फर्जी मामले' दर्ज करना जारी रखती है तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो भी भाजपा के खिलाफ 'बर्बरता' से कार्रवाई करेंगे और उसके नेताओं के पास भागने की जगह नहीं बचेगी। आइये पूरी खबर जानते हैं।
भाजपा पर साधा निशाना
ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार न गिरती देखकर केंद्र ने CBI और ED जैसी एजेंसियों को भेजा, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने कहा, "आप हमारे पीछे आएंगे तो हम भी कोई दया या करुणा नहीं दिखाएंगे। जैसे हम कानूनों का दुरुपयोग नहीं कर रहे हैं, वैसे ही आपको भी नहीं करना चाहिए। अगर आप लड़ना चाहते हैं तो सीधा लड़ो। लोगों को फैसला करने दो और यह गंदी राजनीति बंद करो।"
कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे पाई सरकार- ठाकरे
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे पाई, लेकिन महाराष्ट्र भाजपा के छोटे-छोटे नेताओं को सुरक्षा दे रही है, जो बाद में टमाटर फेंकते हैं।
राज ठाकरे को बताया 'मुन्नाभाई'
साल 2019 के बाद पहली बार शिवसैनिकों की बड़ी रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज ठाकरे पर भी निशाना साधा। उनका नाम लिए बगैर ठाकरे ने कहा कि कुछ लोगों ने भगवा शॉल ओढ़ना शुरू कर दिया है और सोच रहे हैं कि वो बालासाहेब ठाकरे हैं, लेकिन मुन्नाभाई की तरह उनके दिमाग में 'केमिकल लोचा' है। वो लोग कभी हिंदुत्व का तो कभी मराठी का मुद्दा उठाते हैं।
फड़णवीस को भी लिया निशाने पर
उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर दाऊद इब्राहिम भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो वो उन्हें मंत्री बना सकते हैं। सभी एजेंसियां उनके पीछे लगी हैं, वो जल्द ही भाजपा में आ सकते हैं। उन्होंने भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "फड़णवीस कहते हैं कि बाबरी विध्वंस के समय वहां शिवसैनिक नहीं बल्कि वो मौजूद थे। उस वक्त आपकी उम्र क्या थी? क्या आप वहां स्कूल ट्रिप पर गए थे।"
हनुमान चालीसा विवाद का भी किया जिक्र
शिवसेना प्रमुख ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए भाजपा की A, B, C और D टीमें हैं, जो लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद की भूमिका निभाते हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के नाम पर खूब राजनीति हुई है। भाजपा सांसद नवनीत कौर को हनुमान चालीसा के पाठ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर प्रदर्शन किया था।