GATE 2020: परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) दिल्ली 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2020 का आयोजन करने जा रहा है। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा को पास करने के लिए एक सही स्ट्रेटजी का होना बहुत जरुरी है। वहीं उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए इन खास बातों का रखें ध्यान।
निगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखकर दें प्रश्नों के उत्तर
GATE 2020 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा में होने वाली निगेटिव मार्किंग का ध्यान रखना चाहिए। निगेटिव मार्किंग वाले प्रश्नों का आंसर देने से पहले आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके द्वारा दिया जा रहा आंसर सही है या नहीं। गलत आंसर देने के कारण आपके नंबर कट सकते हैं। इसलिए इस बात का बहुत ध्यान रखें। अगर आपको प्रश्न का सही उत्तर पता है, तभी उत्तर दें।
इतने मिनट पहले लॉगइन करके महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ें
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 20 मिनट पहले GATE 2020 परीक्षा पोर्टल पर लॉगइन करने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों को समय से लॉगइन करके सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ना चाहिए। वे परीक्षा के लिए उपयोगी होते हैं।
रफ कार्य आदि के लिए बाहर से नहीं ले जाएं कोई पेपर
उम्मीदवारों को रफ काम और गणना के लिए परीक्षा केंद्र में स्क्रैबल पैड दिए जाएंगे। उम्मीदवार को बाहर से कोई भी पेपर आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही परीक्षा पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को स्क्रैबल पैड वापस करना होगा। उम्मीदवारों के स्क्रैबल पैड पर अपना GATE 2020 रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा। पेपर को हल करने से पहले उम्मीदवार View All Questions पर क्लिक करके सभी प्रश्न देख सकते हैं।
अपने उत्तर को सबमिट करने के लिए SAVE बटन पर क्लिक करना रखें याद
उम्मीदवारों को अपनी प्रतिक्रिया सबमिट करने के लिए SAVE बटन पर क्लिक करना होगा। अगर आप SAVE बटन पर क्लिक किए बिना ही दूसरा आंसर देंगे तो आपका पहला उत्तर सबमिट नहीं होगा और आपको बाद में अपनी प्रतिक्रिया फिर से सबमिट करने के लिए वापस आना होगा। इस कारण आपका समय बेकार जाएगा, इसलिए अपना आंसर सबमिट करने के लिए SAVE बटन पर क्लिक करना नहीं भूलें।
तनाव से दूर रहें
परीक्षा के समय तनाव होना आम बात है, छात्रों को तनाव से दूर रहना चाहिए। तनाव के कारण आप परीक्षा में पढ़ी हुई चीजें भूल सकते हैं। इसलिए परीक्षा से एक दिन पहले पूरी नींद लें, अच्छा खाएं और रिलेक्स रहैं।