Page Loader
भारतीय स्टेट बैंक में SCO के पदों पर शुरू हुई भर्ती, जल्द करें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक में SCO के पदों पर शुरू हुई भर्ती, जल्द करें आवेदन

Jan 23, 2020
11:24 am

क्या है खबर?

बैंक में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (SCO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। SBI SCO भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक होंगे आवेदन

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी, 2020 से 12 फरवरी, 2020 तक चलेगी। SBI ने रक्षा बैंकिंग सलाहकार (नौसेना और वायु सेना) के 02, सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार के 02, HR विशेषज्ञ (भर्ती) के 01, मैनेजर (डेटा वैज्ञानिक) के 10, डेप्युटी मैनेजर के (डेटा वैज्ञानिक) के 10, डेप्युटी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) के 05, वरिष्ठ विशेष कार्यकारी के 01, वरिष्ठ कार्यकारी (सांख्यिकी) के 01 और डेप्युटी मैनेजर (कानून) के 45 पद और अस्रकार (Armourers) के 29 पदों पर भर्ती निकाली है।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भी भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन फीस का भुगतना करना होगा। बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप पात्रता को पूरा करते हैं। तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। MBA/PGDM, BTech/MTech, लॉ में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन आदि करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 20-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे से अधिसूचना पढ़ें।

जानकारी

क्या है चयन प्रक्रिया?

डिप्टी मैनेजर और कानून के पदों के लिए 08 मार्च, 2020 को ऑनलाइन परीक्षा होगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड 21 फरवरी, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। वहीं अन्य पदों के लिए सिर्फ साक्षात्कार होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब Apply Online पर क्लिक करें। अब Click here for New Registration पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन करें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें