HRD मंत्री ने दी जानकारी, अगस्त के बाद फिर से खुल सकते हैं स्कूल
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में मध्य मार्च से अस्थायी रुप से बंद स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त के बाद से दोबारा खोला जा सकता है। इसकी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी है। उन्होंने कहा कि संभवतः स्कूल और कॉलेज 15 अगस्त के बाद खोले जा सकते हैं। बता दें कि कुछ दिनों से आ रही खबरों के अनुसार स्कूलों को जुलाई में खोले जाने पर विचार किया जा रहा था।
करोड़ों बच्चे हो रहे प्रभावित
पोखरियाल ने लोगों के भ्रम को दूर करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि शैक्षणिक संस्थानों को 15 अगस्त के बाद से खोला जा सकता है। HRD मंत्रालय के सचिव का कहना है कि इस कारण करोड़ों बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। स्कूल दोबारा खोले जाने पर शिक्षकों को बदली हुईं परिस्थिति के अनुसार अपने आपको बदलाना होगा। इस खबर से स्कूल खोलने का इंतजार कर रहे छात्रों को काफी राहत मिली होगी।
जुलाई से स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है अभिभावक
लोकलसर्किल्स के एक सर्वे के मुताबिक 76 प्रतिशत अभिभावकों का मानना है कि स्कूल दोबारा खोले जाने पर वहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सही पालन नहीं हो पाएगा। स्कूलों के लिए ऐसा करना बहुत कठिन होगा। इस कारण वे स्कूलों को जुलाई से खोलने के पक्ष में नहीं हैं। बता दें कि इस सर्वे में 224 जिलों से 18,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं आईं थी। इसमें लोगों से पूछा गया था कि ऐसे में स्कूलों को कब खोलना चाहिए।
खुलने पर बैठने की व्यवस्था में होंगे बदलाव
पिछले महीने एक वेबिनार में पोखरियाल ने यह भी कहा था कि दोबारा स्कूल खुलने पर बैठने की व्यवस्था में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि समय और क्लासों को अलग-अलग वर्गों में तब बांटा जा सकता है, जब वे फिर से खुलें।
15 अगस्त तक सभी रिजल्ट जारी करने की है कोशिश- पोखरियाल
इसके साथ ही पोखरियाल ने BBC हिंदी को बताया कि 15 अगस्त तक पहले हो चुकीं परीक्षाओं के साथ-साथ आगे होने वाली परीक्षाओं तक सभी के रिजल्ट घोषित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) स्कूलों को खोलने के लिए नया सिस्टम बना रहा है। वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए तौर-तरीकों पर काम कर रहा है।