
लॉकडाउन: करियर को उड़ान देने के लिए फ्री में करें गूगल के ये ऑनलाइन कोर्सेस
क्या है खबर?
कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बरसा रहा है। नौकरी करने वालों से लेकर छात्र तक सब इसके कारण कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
देश की अर्थवयवस्था पर भी इसका असर पड़ रहा है। कई लोगों की नौकरी जा चुकी हैं और आगे आने वाले समय में नौकरी के अवसर कम होंगे।
अगर आप लॉकडाउन खुलने के बाद एक अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो यहां बताए गए गूगल के फ्री ऑनलाइन कोर्स आपकी मदद कर सकते हैं।
#1
गूगल का यह कोर्स है काफी लाभदायक
आज के समय में कोडिंग और प्रोग्रामिंग करने वाले लोगों की अधिक मांग है। गूगल पर कोडिंग के लिए अंडरस्टैंड द बेसिक्स ऑफ कोड नाम का कोर्स है।
यह एक घंटे का है। इसके अलावा गूगल पर आठ घंटे से लेकर 11 घंटे तक के दो अन्य कोर्स भी हैं, जिसमें कोडिंग और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
इस कोर्स के जरिए आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
#2
इस कोर्स से सीखें मशीन लर्निंग
मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अच्छा करियर बानने के लिए आपको कई स्किल्स की जरुरत होती हैं। जिसके लिए आप गूगल द्वारा कराए जा रहे मशीन लर्निंग के बेसिक कोर्स कर सकते हैं।
गूगल पर दो कोर्सेस हैं, जिसमें से एक कोर्स एक घंटे का और दूसरा सात मॉड्यूल वाला 11 घंटों का कोर्स है। इन कोर्सेस में मशीन लर्निंग की बुनियादी बातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
#3
इससे सीखें साइबर सिक्योरिटी
आए दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं। जिस कारण कंपनियों में साइबर सिक्योरिटी का ज्ञान रखने वालों की मांग बढ़ गई है।
इस क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए आप गूगल पर फ्री में कराया जा रहा इंट्रोडक्शन टू साइबर सिक्योरिटी कोर्स कर सकते हैं। यह 35 घंटे का है, जिसमें सात मॉड्यूल हैं।
इसमें आपको साइबर सिक्योरिटी की बेसिक जानकारी दी जाएगी, जिससे आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
#4
ये कोर्सेस भी है काफी फायदेमंद
अगर आप ऐप डेवलपमेंट में रुचि रखते हैं तो लॉकडाउन में घर बैठे-बैठ फ्री में गूगल द्वारा कराया जा रहा कोर्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह कोर्स 50 घंटे का है, जिसमें 10 मॉड्यूल हैं। इसके माध्यम से आप एंड्रॉयड ऐप डेवलपमेंट सीख सकते हैं।
इसके अलावा आप गूगल से डेवलप यॉर करियर प्लेन कोर्स कर सकते हैं। यह छह घंटे का है, जिसमें दो-दो घंटे के तीन मॉड्यूल हैं।
जानकारी
यूनिवर्सिटीज द्वारा कराए जा रहे ये कोर्सेस भी हैं उपयोगी
गूगल के अलावा कई टॉप यूनिवर्सिटीज जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बैंगलोर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIEST) शिबपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERs) द्वारा लॉकडाउन में कई ऑनलाइन कोर्सेस कराए जा रहे हैं।