Indian Army: 8वीं से लेकर 12वीं पास तक, इन रैली भर्तियों के लिए करें आवेदन
क्या है खबर?
भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। भारतीय सेना जुलाई और अगस्त के महीने में हरियाणा के हिसार और चरखी दादरी और पंजाब के पटियाला में भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है।
इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए यह लेख पढ़ें।
#1
हिसार रैली भर्ती के लिए 14 जुलाई तक करें आवेदन
भारतीय सेना हिसार रैली भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है।
यह भर्ती रैली हरियाणा के हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा के योग्य उम्मीदवारों के लिए 30 जुलाई से 8 अगस्त तक सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड 15-29 जुलाई तक अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे। इसके लिए 10वीं-12वीं पास उम्मीदवार योग्य हैं।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
सोल्जर जनरल ड्यूटी आदि पदों पर भर्ती के लिए यहां करें आवेदन
सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट (AMC), वेटनरी, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल आदि पदों पर भर्ती के लिए 1 से 13 अगस्त के बीच पटियाला के ADSR मैदान में रैली का आयोजन होगा।
इसमें फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मानसा, संगरूर और पटियाला के 10वीं-12वीं पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
उन्हें 2 जून से 16 जुलाई तक आवेदन करना होगा। वहीं एडमिट कार्ड 17 से 26 जुलाई तक भेजे जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
हरियाणा में 8वीं पास वालों के लिए हो रही भर्ती
हरियाणा के रेवाड़ी के राव तुली राम स्टेडियम में एक से 14 जुलाई तक चरखी दादरी, रेवाड़ी, भिवानी और महेंद्रगढ़ जिलों के योग्य उम्मीदवार के लिए रैली भर्ती होगी।
उम्मीदवारों को 15 जून तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और एडमिट कार्ड 16 से 30 जून तक ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।
सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन आदि सभी पदों के लिए 8वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा आवेदन
ऊपर बताईं गई सभी रैली भर्ती के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर JCO/OR लॉगइन के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें।
अब आपके सामने एक नया पेज कर खुलकर आ जाएगा। उसमें रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण नाम और पता आदि दर्ज कर पहले रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन पत्र में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।