इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार
आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (APCOB), राष्ट्रीय संग्रहालय, HMT मशीन टूल्स लिमिटेड और केंद्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान (CMIT) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। आप जिस पद के लिए योग्य है, उसके लिए मांगे प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
बैंक भर्ती के लिए करें आवेदन
आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (APCOB) ने प्रोफेशनल कंसलटेंट के कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए 27 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 9 जून तक चलेगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
कॉपी राइटर सहित कई पदों पर हो रही भर्ती
राष्ट्रीय संग्रहालय ने कॉपी राइटर, ग्राफिक डिजाइनर, प्रोडक्ट डिजाइनर, विजिटर एक्सपीरियंस मैनेजर और वेब डेवलपर आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं। इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
BTech और MTech कर चुके उम्मीदवार यहां करें आवेदन
केंद्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान (CMIT) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर सह सहायक, परियोजना अध्येता और परियोजना सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार होगा। मान्यता प्राप्त संस्थान से BE, BTech, ME, MTech और इंजीनियरिंग में MS और डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार योग्य हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
HMT में हों भर्ती
HMT मशीन टूल्स ने एग्जीक्यूटिव एसोसिएट और जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून से शुरू हो जाएगी और 10 जून तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य है। इन पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।