NTPC परीक्षा: RRB ने भर्ती से संबंधित 2 लाख शिकायत और सुझाव किए दर्ज
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा गैर-तकनीकी पदों (RRB-NTPC) के लिए आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम से आक्रोशित छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने छात्रों की मांगों पर विचार करने का फैसला किया था। इसी को लेकर एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है और अभ्यर्थियों से संपर्क साधा जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गुरूवार तक उसने पूरे देश से करीब दो लाख अभ्यर्थियों से संपर्क किया और उनकी शिकायतें और सुझाव दर्ज किए।
16 फरवरी को समाप्त हो जाएगी शिकायत दर्ज करने की समय सीमा
रेलवे को अपने वेब कार्यक्रम पर 1,40,440 शिकायतें मिली हैं, जबकि 46,980 शिकायतें ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। इसमें कहा गया है कि रेलवे भर्ती बोर्डों की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 9,861 शिविर कैंप (आउटरीच कैंप) लगाए किए गए, जिनमें व्यक्तिगत बातचीत, ईमेल और पेपर सबमिशन के जरिए शिकायतें ली गईं। बता दें कि शिकायत दर्ज करने की समय सीमा 16 फरवरी, 2022 को समाप्त हो रही है।
इन जगहों पर लगाए जा रहे शिविर
RRB के आउटरीच कैंप में अभ्यर्थियों खुद आकर अधिकारियों से मिलकर अपनी परेशानी बता सकते हैं। RRB इलाहाबाद और उत्तर मध्य रेलवे की ओर से संयुक्त रूप से कोरल क्लब (इलाहाबाद), रेलवे इंस्टीट्यूट (आगरा), बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट (झांसी) में शिविर लगाए गए हैं। बता दें कि रेलवे की तरफ से गठित यह समिति छात्रों की शिकायतों और सुझावों की जांच करने के बाद 4 मार्च तक अपनी सिफारिशें देगी और इसी आधार पर भर्ती परीक्षा का भविष्य भी तय होगा।
रेलवे की इस वेबसाइट पर जाकर दर्ज करें शिकायत
जो अभ्यर्थी शिविर कैंप नहीं पहुंच सकते हैं, वे रेलवे की वेबसाइट www.iroams.com पर जाकर अपने सुझाव या शिकायतें बोर्ड के पास दर्ज करा सकते हैं। वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों सबसे पहले रेलवे की ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अब वह जिस परीक्षा के बारे में शिकायत या सुझाव दर्ज करना चाहते हैं, उसका चयन करें। अब अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करके अपनी बात समिति तक पहुंचाएं।
इन ई-मेल के जरिए भी परीक्षार्थी रख सकते हैं अपनी बात
उम्मीदवार RRB की तरफ से जारी की गई ई-मेल आईडी rrbcommittee@railnet.gov.in या rrbcdg@railnet.gov.in पर भी अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों यह ध्यान दें कि वह निर्धारित तय फॉर्मेट के आधार पर ही ई-मेल करें।
क्या है पूरा मामला?
RRB NTPC परीक्षा परिणाम विवाद का मुख्य कारण पास किए गए उम्मीदवारों की संख्या को लेकर है। भर्ती में कई उम्मीदवारों ने सभी पदों के लिए आवेदन किया था और सामान्य परीक्षा में वह कई पदों के लिए योग्य पाए गए हैं। ऐसे में RRB ने उन्हें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग अभ्यर्थी मानते हुए पास घोषित कर दिया। छात्रों की मांग है कि इन अभ्यर्थियों से अलग रेलवे को पदों से 20 गुना अधिक छात्र उत्तीर्ण करने चाहिए।