
उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें क्या रहेंगी गाइडलाइंस
क्या है खबर?
कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में 7 फरवरी से एक बार फिर स्कूल-कॉलेज खुलेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सोमवार से प्रदेश के स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। हालांकि अभी कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए ही स्कूल खुलेंगे और नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
आदेश
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
उत्तर प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने स्कूल और कॉलेजों को खोलने संबंधी आदेश जारी किया है।
उन्होंने अपने आदेश में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दर में प्रभावी रूप से कमी आने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया है।
पहले जारी किए गए आदेशों को संशोधित करते हुए उन्होंने कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के स्कूलों और सभी डिग्री कॉलेजों को खोलने का आदेश जारी किया है।
गाइडलाइन
स्कूल-कॉलेजों में करना होगा कोरोना गाइडलाइंस का पालन
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्कूल-कॉलेज केंद्र सरकार की कोरोना गाइडलाइंस के तहत खोले जाएंगे।
इनके तहत स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनकर फेस कवर करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्कूल में भीड़ वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने की शर्त भी होगी।
इसके साथ ही हर संस्थान को कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना करनी होगी।
स्कूल-कॉलेज
उत्तर प्रदेश में लंबे समय से बंद थे स्कूल-कॉलेज
बता दें कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 6 फरवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया था।
इस अवधि में राज्य सरकार की तरफ से स्कूल-कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति भी दी गई है ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो।
इससे पहले राज्य के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को 4 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था।
बिहार
दिल्ली में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होंगी
दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 7 फरवरी से फिर से खुलेंगे। पहले कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों को 7 फरवरी से बुलाया जाएगा और फिर नर्सरी से आठवीं तक की कक्षा के लिए 14 फरवरी से स्कूल खुलेंगे।
बिहार में भी सभी स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे। कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे, जबकि नौवीं कक्षा के ऊपर के स्कूल छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।