राजस्थान बोर्ड ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारी, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
क्या है खबर?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।
बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी, 2024 से होगा।
परीक्षाएं 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। हालांकि, अभी बोर्ड ने परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है।
बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे।
परीक्षा
अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं को लेकर भी दी जानकारी
RBSE ने एक्स पर लिखा कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेंगी।
पहली पाली के पेपर सुबह 9 से दोपहर 12:15 बजे तक होंगे। दूसरी पारी के पेपर दोपहर 12:45 से शाम 4 बजे तक होंगे।
12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं के लिए विस्तृत परीक्षा शेड्यूल जारी करेगा।
सलाह
बोर्ड ने छात्रों को दी अहम सलाह
बोर्ड ने सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।
बोर्ड ने एक्स पर लिखा, "एग्जिट पोल कुछ भी आए, आप अपनी पढ़ाई पर फोकस करें।"
इसके अलावा बोर्ड ने उम्मीदवारों को अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है।
बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करें।
परीक्षा
पिछले साल कब हुई थी परीक्षाएं?
पिछले साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च, 2023 से शुरू हुई थीं और 12 अप्रैल को समाप्त हुई थीं।
वहीं, 10वीं की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 13 अप्रैल तक किया गया था।
दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा का आयोजन सुबह की पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों परीक्षाओं के लिए लगभग 21 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
परिणाम
पिछले साल कैसा रहा था परीक्षा परिणाम?
पिछले साल 12वीं का परिणाम मई और 10वीं का परिणाम जून में जारी किया गया था।
पिछले साल 10वीं की परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इसमें से 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी। इस तरह 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49 रहा था।
12वीं के कला संकाय में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 और विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण प्रतिशत 95.65 फीसदी रहा था। वाणिज्य संकाय में पास प्रतिशत 96.60 फीसदी रहा था।