बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो इन बोर्डिंग स्कूलों पर करें विचार
समय के साथ-साथ नौकरी के लिए कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। एक अच्छी नौकरी और भविष्य के लिए अच्छी पढ़ाई का होना बहुत जरुरी है। सभी माता-पिता अपने बच्चों को ऐसे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, जिसमें वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य चीजें भी सीख सकें। कई बच्चे घर में रहकर अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाते, इसलिए अभिभावक उन्हें घर से दूर बोर्डिंग स्कूलों में भेजना चाहते हैं। आइए भारत के कुछ अच्छे बोर्डिंग स्कूलों के बारे में जानें।
ये है टॉप बोर्डिंग स्कूलों में से एक
भारत के टॉप बोर्डिंग स्कूलों में बिशप कॉटन स्कूल शिमला का नाम आता है। सन 1859 में स्थापित बिशप कॉटन स्कूल एशिया में लड़कों के लिए सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। बता दें कि यह स्कूल भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (CISCE) से संबद्ध है। इसमें तीसरी से 10वीं तक के बच्चों की सालाना फीस पांच लाख रुपये तक है। वहीं 11वीं और 12वीं के बच्चों की सालाना फीस लगभग छह लाख रुपये है।
दून स्कूल है काफी लोकप्रिय
देश के अच्छे बोर्डिंग स्कूलों के साथ-साथ सबसे महंगे स्कूलों में भी देहरादून में पहाड़ियों के बीच स्थित लड़कों का बोर्डिंग स्कूल 'दून स्कूल' शामिल है। इसकी स्थापना सन 1935 में हुई थी। इसको छात्रों के व्यक्तित्व को डेवलप करने और उन्हें सामाजिक गतिविधियों में शामिल करने के लिए जाना जाता है। काफी बड़ी हस्तियों ने यहां से पढ़ाई की। इसकी फीस 12 लाख रुपये प्रति साल से ज्यादा है।
ऋषि वैली स्कूल में कराएं एडमिशन
अगर आप भी अपने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में डालने की सोच रहे हैं तो आप ऋषि वैली स्कूल, चित्तूर आंध्र प्रदेश पर विचार कर सकते हैं। इसकी स्थापना प्रसिद्ध दार्शनिक जिद्दू कृष्णमूर्ति ने सन 1926 में की थी। इसका उद्देश्य बच्चे में सबसे अच्छी तकनीकी स्किल लाना है, जिससे वे आधुनिक दुनिया में स्पष्टता और दक्षता के साथ काम कर सकें। ये स्कूल भी भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (CISCE) से संबद्ध है।
राजस्थान का ये स्कूल है काफी अच्छा
देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों की लिस्ट में 1875 में स्थापित अजमेर के मेयो कॉलेज का नाम भी टॉप पर है। महंगे कल्चर और विरासत के कारण मेयो कॉलेज लोगों के पसंदीदा शैक्षणिक संस्थानों में से एक रहा है। इसकी फीस पांच लाख रुपये प्रति साल से भी अधिक है। इस कॉलेज में नौ होल गोल्फ कोर्स और कई पोलो ग्राउंड हैं। ये स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध है।
नैनीताल का ये स्कूल भी है अच्छा
शेरवुड कॉलेज, नैनीताल की स्थापना सन 1869 में हुई थी। यह भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। इसका उद्देश्य एक ऐसा पाठ्यक्रम डेवलप करना है, जो छात्र के जीवन के विभिन्न चरणों में उसकी प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने में मदद करे। ये छात्रों को खेल और सांस्कृतिक गतिविधि में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। साथ ही बता दें कि ये स्कूल CISCE से संबद्ध है।