IBPS SO मुख्य परीक्षा: विधि और विपणन अधिकारी पद के लिए ऐसे करें तैयारी
बैंक कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की विशेषज्ञ अधिकारी (SO) की मुख्य परीक्षा के लिए विधि, विपणन और मानव संसाधन अधिकारी का अलग-अलग पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को उचित रणनीति का पालन करना चाहिए। उम्मीदवार पिछले सालों के प्रश्नपत्र और पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाई कर मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं विधि, विपणन और मानव संसाधन अधिकारी के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम और तैयारी के टिप्स।
विधि अधिकारी के लिए पाठ्यक्रम
विधि अधिकारी के लिए बैंकिंग विनियम अनुपालन और कानूनी पहलू, मनी-लॉन्ड्रिंग की रोकथाम, सीमा अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, पराक्रम्य उपकरण, प्रतिभूतियां, विदेशी मुद्रा से संबंधित प्रासंगिक कानून और आदेश संबंधी टॉपिक पढ़ने होंगे। इसके अलावा बैंकिग क्षेत्र के कानून और कार्य, डीआरटी अधिनियम संबंधी मुद्दे कवर करना होंगे। अभ्यर्थी इस भाग की तैयारी के लिए किरण प्रकाश की IBPS SO CWE कानून अधिकारी ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विपणन अधिकारी के लिए पाठ्यक्रम
विपणन अधिकारी पद के लिए मुख्य परीक्षा में विपणन प्रबंधन की मूल बातें, विज्ञापन देना, जनसंपर्क, ब्रांड प्रबंधन, मार्केटिंग तकनीक, कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी, बिक्री, बाजार विभाजन, व्यापार को नैतिकता, खुदरा, बाजार अनुसंधान और पूर्वानुमान की मांग, उत्पाद जीवन चक्र, सेवा विपणन संबंधी मुद्दों को पढ़ना होगा। इस भाग की तैयारी के लिए उम्मीदवार प्रियंका प्रकाश की CWE IBPS बैंक मार्केटिंग विशेषज्ञ अधिकारी किताब का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन उपलब्ध जानकारियों का इस्तेमाल करें।
मानव संसाधन अधिकारी के लिए पाठ्यक्रम
मानव संसाधन अधिकारी पद के लिए प्रशिक्षण एवं विकास, व्यापार नीति और रणनीतिक विश्लेषण, प्रदर्शन, प्रबंधन और मूल्यांकन, मानव संसाधन विकास, व्यापार नीति और राजनीतिक विश्लेषण, अंतरराष्ट्रीय विश्लेषण, औद्योगिक संबंध, शिकायत और संघर्ष प्रबंधन, पुरस्कार और मान्यता, भर्ती और चयन से संबंधित मुद्दों को कवर करना होगा। इन विषयों की तैयारी के लिए प्रियंका प्रकाशन की CWE IBPS बैंक एचआर विशेषज्ञ/निजी अधिकारी पुस्तक का इस्तेमाल करें। अभ्यर्थी कोचिंग नोट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ऐसे करें तैयारी
IBPS SO मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अवलोकन करें। पाठ्यक्रम को समझें, इसके बाद कठिनता के आधार पर टॉपिक्स को बांट लें। प्रत्येक टॉपिक के महत्वपूर्ण तथ्यों के संक्षिप्त नोट्स बना लें। प्रत्येक खंड का बार-बार रिवीजन करें। कठिन अवधारणाओं को लिख-लिख कर याद करें। यूट्यूब पर उपलब्ध शैक्षिक वीडियो का इस्तेमाल करें। समय प्रबंधन मजबूत करने के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।