26 नवंबर को होगी CAT परीक्षा, 2 महीने में ऐसे करें तैयारी
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT), 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज (13 सितंबर) समाप्त हो जाएगी। इस साल परीक्षा का संचालन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ कर रहा है। इस साल CAT परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को होगा। परीक्षा में 2 महीने से ज्यादा का समय शेष है। अगर उम्मीदवार सही रणनीति के साथ अभी से तैयारी शुरू करें तो परीक्षा में सफलता हासिल करना संभव है। आइए जानते हैं 2 महीने में CAT परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
प्रश्नपत्र हल कर अपनी स्थिति जानें
अगर आप CAT 2023 में भाग लेने की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले पिछले साल के प्रश्नपत्र या सैंपल पेपर हल कर अपनी स्थिति का पता लगाएं। शुरुआत में आप अधिकांश सवाल हल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में निराश न हो, केवल इस बात पर ध्यान दें कि आप विभिन्न विषयों से कितना परिचित हैं। पिछले साल के प्रश्नपत्र का अवलोकन करने से आपको परीक्षा पैटर्न और दोहराए जाने वाले सवालों की जानकारी होगी।
मूल बातों को समझें
परीक्षा में कम समय शेष होने की स्थिति में अधिकांश उम्मीदवार मूल अवधारणाओं पर ध्यान न देकर जानकारियों को रटने का प्रयास करते हैं। ये बात सही है कि आपको अन्य लोगों की तुलना में पाठ्यक्रम जल्दी कवर करना है, लेकिन मूल अवधारणाओं को छोड़ने से आप जानकारियों को लंबे समय तक याद नहीं रख पाएंगे। ऐसे में प्रत्येक टॉपिक की मूल अवधारणाओं को समझें और बुनियादी बातों के संक्षिप्त नोट्स जरूर बनाएं।
महत्वपूर्ण टॉपिकों और कठिन विषयों को पहले पढ़ें
परीक्षा पैटर्न के हिसाब से महत्वपूर्ण टॉपिकों की सूची बना लें और इन्हें पहले पढ़कर खत्म करें। परीक्षा नजदीक आने पर जल्दबाजी में आप कठिन अवधारणाओं को समझ नहीं पाएंगे। ऐसे में कठिन विषयों को पहले पढ़ें और जरूरी चीजों को समझने में ज्यादा समय दें। सरल विषयों को आप कम समय में भी तैयार कर सकते हैं। पढ़ने की गति बढ़ाएं और सभी विषयों पर बराबर ध्यान दें, विषयों को जल्दी कवर करने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करें।
सही अध्ययन सामग्री का उपयोग करें
ऑनलाइन पढ़ाई के जमाने में परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अध्ययन सामग्री उपलब्ध हैं। आपके पास अन्य अभ्यर्थियों की तुलना में कम समय है और आप अपना अधिकांश समय मोटी-मोटी किताबों को पढ़ने में नहीं गुजार सकते। ऐसे में उम्मीदवार ऐसी अध्ययन सामग्री का चुनाव करें, जिनमें सभी महत्वपूर्ण जानकारी संक्षिप्त में कवर की गई हों। आप ऑनलाइन नोट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इनसे रिवीजन करने में भी आसानी होगी।
लगातार अभ्यास और रिवीजन है जरूरी
अभ्यास और रिवीजन के बिना आप इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे। अपनी अध्ययन योजना में प्रतिदिन अभ्यास और रिवीजन को समय दें। समय प्रबंधन करें और खाली समय में ऑनलाइन क्विज हल करें, इससे काफी मदद मिलेगी। कदैनिक, साप्ताहिक और मासिक तौर पर रिवीजन करें। प्रतिदिन प्रत्येक विषय से संबंधित टेस्ट हल करें, पाठ्यक्रम पूरा हो जाने पर फुल लेंथ टेस्ट में शामिल हों। अपनी तैयारी को प्रभावी बनाने के लिए किसी अच्छी टेस्ट सीरीज में नामांकन कराएं।