LOADING...
बिहार STET परीक्षा का परिणाम जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करें चेक
बिहार STET परीक्षा का परिणाम जारी

बिहार STET परीक्षा का परिणाम जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करें चेक

लेखन राशि
Oct 03, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर से 15 सितंबर तक किया गया था। इसके बाद से ही परीक्षार्थी परिणामों का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड द्वारा जारी सूची में उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

परीक्षार्थी

3.76 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए थे शामिल

STET परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में 2 पालियों में आयोजित की गई थी। पेपर 1 की परीक्षा 9वीं-10वीं के लिए और पेपर 2 की परीक्षा 11वीं-12वीं के लिए हुई थी। STET में पहली बार एक साथ 46 विषयों की परीक्षा हुई। इसमें पेपर 1 में 17 विषय और पेपर 2 में 29 विषय शामिल थे। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल 4.28 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। इसमें से 3.76 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

उत्तर कुंजी

सितंबर में जारी हुई थी उत्तर कुंजी

BSEB ने परीक्षा समाप्त होने के बाद 19 सितंबर को परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 20 सितंबर तक का समय दिया गया था। प्रत्येक आपत्ति के लिए 50 रुपये शुल्क लिया गया था। अब बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम के साथ अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

पास

पास होने के लिए इतने अंक लाना है जरूरी

बिहार STET में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के 150 सवाल पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक मिलता है। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। OBC वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 45.5 फीसदी हैं। SC, ST, दिव्यांग वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना होगा।

परिणाम

ऐसे देखें परिणाम

परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर 'बिहार STET परिणाम 2023' की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें अपना रोल नंबर और पंजीकरण नंबर दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा। उम्मीदवार अपने परिणाम को पीडीएफ प्रारुप में डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट जरुर निकाल कर रखें।