
रैपिडो ने कर्नाटक में शुरू की बाइक डायरेक्ट सर्विस, ओला-उबर ने बंद की सेवा
क्या है खबर?
कर्नाटक में बाइक टैक्सी सेवा फिर से शुरू करने के कुछ दिनों बाद रैपिडो ने अपना परिचालन जारी रखने के लिए 'बाइक डायरेक्ट' सर्विस शुरू की है। दूसरी तरफ उबर और ओला ने फिर से अपनी बाइक सर्विस बंद कर दी है। पिछले दिनों इन कंपनियों ने चुपचाप बाइक टैक्सी सर्विस को शुरू कर दिया था। 2 दिन पहले कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि उसने फिर से संचालन की अनुमति वाला कोई आदेश जारी नहीं किया है।
बाइक डायरेक्ट
कंपनी नहीं देगी बाइक मालिक को कोई प्रोत्साहन
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, रैपिडो ने 24 अगस्त को यात्रियों के लिए बाइक टैक्सी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नई सुविधा 'बाइक डायरेक्ट' शुरू की थी। उसने यात्रियों को लिखे एक नोट में कहा, "बाइक डायरेक्ट एक लीड जनरेशन सेवा है, जो सुरक्षित, विश्वसनीय और किफायती यात्रा प्रदान करती है।" इसमें बताया कि बाइक डायरेक्ट कर्नाटक में पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जाती है और बाइक टैक्सी कैप्टन के लिए कोई वित्तीय प्रोत्साहन या शुल्क नहीं है।
स्पष्टीकरण
हाई कोर्ट ने जारी किया स्पष्टीकरण
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 22 अगस्त को कहा कि उसने राज्य में बाइक टैक्सी एग्रीगेटर्स को काम करने की अनुमति देने वाला कोई आदेश पारित नहीं किया है और राज्य सरकार कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। यह स्पष्टीकरण रैपिडो और उबर द्वारा कर्नाटक में बाइक टैक्सी सर्विस को फिर से शुरू करने के बाद आया। न्यायालय ने राज्य सरकार की खिंचाई करते हुए पूछा था कि इस सेवा को विनियमित क्यों नहीं किया जा सकता?