इस राज्य में होगी हजारों शिक्षकों की भर्ती, जानें योग्यता
शिक्षक के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DSE) की तरफ से सरकारी स्कूलों में कुल 11,403 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ओडिशा सरकार वर्ष 2022 तक ये नियुक्ति पूरी कर लेगी। जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी, 2022 से शुरू होगी।
5T पहल के तहत शिक्षकों की भर्ती के लिए उठाए जा रहे कदम
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "5T पहल के तहत सरकारी स्कूलों में बदलाव के साथ ही सरकारी हाई स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशन में 11,403 टीचिंग पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।" बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ओडिशा में शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए 6,131 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
ओडिशा सरकार ने 3,462 अतिरिक्त शिक्षक के पदों को मंजूरी दी
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी बयान में आगे कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि अधिक संख्या में उम्मीदवार शिक्षक के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकें। इसके लिए परीक्षा और भर्ती नियमों में संशोधन किया गया है। साथ ही छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3,462 अतिरिक्त शिक्षक के पदों को मंजूरी दी गई है।" बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 31 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मार्च, 2022 में होगी ऑनलाइन परीक्षा
आवेदकों का चयन मार्च, 2022 के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार पहले चरण में हिंदी, संस्कृत और फिजिकल एजुकेशन के 4,619 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और दूसरे चरण में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) कला और तेलुगु शिक्षकों के 6,720 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
शिक्षक के किन पदों के लिए कितनी रिक्तियां निकली है?
ओडिशा सरकार के अनुसार शिक्षक के 11,403 पदों में से TGT कला के 3,308 पद, TGT साइंस (PCM) के 2,370 पद, TGT साइंस (CBZ) के 1,544 पद, हिंदी शिक्षक के 1,753 पद, संस्कृत शिक्षक के 1,188 पद, तेलुगु शिक्षक के 22 पद और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के 1,218 पदों पर नियुक्ति होगी। बता दें कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगनों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
TGT वर्ग के शिक्षकों के लिये क्या योग्यता होनी चाहिए
TGT कला: कला/वाणिज्य में स्नातक की डिग्री या शास्त्री (संस्कृत) की डिग्री दो स्कूल विषयों में 50 फीसदी अंक सामान्य वर्ग के लिए, 45 फीसदी अंक SC/ST, दिव्यांग वर्ग के लिए होने चाहिए। इसके साथ BEd पास होना चाहिए। TGT साइंस (PCM) और TGT साइंस (CBZ): विज्ञान में स्नातक डिग्री, B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। दो स्कूल विषयों के साथ 50 फीसदी अंक सामान्य वर्ग के लिए और अन्य वर्ग के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
हिंदी शिक्षक और शास्त्रीय शिक्षकों के पदों के लिए क्या योग्यता चाहिए?
हिंदी शिक्षक: इस पद के लिए 50 फीसदी अंक स्नातक डिग्री में होने चाहिए। शास्त्रीय शिक्षक (संस्कृत): इन पदों के लिए स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों होने चाहिए और संस्कृत विषय में पढ़ाई के साथ शिक्षा शास्त्री भी होनी चाहिए। फिजिकल एजुकेशन शिक्षक (PET): इस पद के लिए 12वीं पास और CPEd, BPEd, MPEd डिग्री होनी चाहिए। शास्त्रीय शिक्षक (तेलुगु): इसके लिए कला में स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों के साथ तेलुगु विषय पढ़ा होना चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है?
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन प्रारूप में DSE की अधिकारिक वेबसाइट www.dseodisha.in पर जाकर करना होगा। इसके लिए आवेदन 3 जनवरी से शुरू होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।