झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 956 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, जूनियर सचिवालय सहायक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और प्लानिंग असिस्टेंट के 956 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का विज्ञापन निकाल दिया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग की तरफ से 15 जनवरी, 2022 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
किन पदों पर कितनी भर्ती होगी और शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
JSSC के अनुसार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384, जूनियर सचिवालय सहायक के 322, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों पर यह भर्ती की जाएगी। इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को झारखंड के स्थानीय रीति-रिवाज और भाषा आदि की जानकारी होनी चाहिए।
आवेदन से पहले पढ़ लें यह जरूरी बात
पदों पर सामान्य वर्ग के वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने झारखंड के स्कूलों से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास की है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह बाध्यता नहीं लागू है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन से पहले जान लें आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के तहत 35 साल तक के पुरुष और 38 साल तक की महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगी। वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र 37 साल और महिलाओं के लिए 38 साल होगी और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 40 साल होगी। दिव्यांग जिस श्रेणी के होंगे, उन्हें उसके मुताबिक 10 साल की छूट मिलेगी।
किस पद पर कितना वेतन मिलेगा और आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
सहायक प्रशाखा अधिकारी के पद पर नियुक्त होने के पर अभ्यर्थी को 44,900 से 1,42,400 रुपये वेतनमान मिलेगा। जूनियर सचिवालय सहायक को 19,900 से 63,200 रुपये, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी को 35,400 से 1,12,400 रुपये और प्लानिंग असिस्टेंट को 29,200 से 92,300 रुपये वेतनमान मिलेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क भरना होगा।
इन अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2019 में शामिल अभ्यर्थी जो इस विज्ञापन की शर्तों जैसे शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अर्हताओं को पूरा करते हैं वे भी आवेदन के पात्र होंगे। हालांकि उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा और नए आवेदन पत्र में पहले सबमिट की हुई आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करना आवश्यक होगा। बता दें कि नए आवेदन पत्र में पूर्व में शामिल आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि दर्ज नहीं करने पर छूट नहीं मिलेगी।
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन पत्र भरने के लिए पहले आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं और 'Online Application for JGGLCCE-2021' पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होते ही आपके मोबाईल और ईमेल पर रजिस्ट्रेश संख्या और पासवर्ड आ जायेगा। रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड मिलने के बाद आवेदन की सभी जानकारियों को 'Save and Continue' करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें | इसके बाद अपना स्कैन किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें।