NIFT: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 नवंबर से शुरू कर दी है। NIFT में इन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इच्छुक छात्र NIFT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NIFT प्रवेश परीक्षा से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीख कर लें नोट
बता दें कि NIFT प्रवेश परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी, 2023 के पहले हफ्ते तक किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म में किसी तरह के सुधार के लिए करेक्शन लिंक जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। NIFT प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जनवरी के तीसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। वहीं 5 फरवरी, 2023 को NIFT प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।
NIFT प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
NIFT की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना जरूरी है। 2023 में कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी NIFT प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 अगस्त, 2023 को 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
किस कोर्स के लिए कौन-सी परीक्षा होगी?
5 फरवरी को होने वाली NIFT प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। निफ्ट प्रवेश परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है। इसके तहत NIFT क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (NIFT CAT) और NIFT जनरल एबिलिटी टेस्ट (NIFT GAT) का आयोजन किया जाएगा। बैचलर ऑफ डिजाइनिंग (BDes) में प्रवेश के लिए NIFT GAT वाले छात्रों को दो घंटे में प्रश्नों को हल करना होगा। हालांकि बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BFTech) GAT के लिए परीक्षा तीन घंटे की होगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
NIFT प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3,000 रुपये देने होंगे। वहीं SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
NIFT की प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nift.ac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर NIFT रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन प्रक्रिया की जानकारी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें और दस्तावेज अपलोड करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद भविष्य के इस्तेमाल के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट रख लें।