
कोरोना: देश में ब्रेकथ्रू संक्रमण के 87,000 से अधिक मामले, 46 प्रतिशत अकेले केरल से- रिपोर्ट
क्या है खबर?
देश में अब तक ब्रेकथ्रू संक्रमण के 87,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से लगभग 46 प्रतिशत अकेले केरल में दर्ज हुए हैं।
पहले भी कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों के दोबारा संक्रमित होने या वैक्सीन लगने के बाद संक्रमित होने के मामलों को ब्रेकथ्रू संक्रमण कहा जाता है।
सूत्रों का कहना है कि करीब 200 सैंपलो की जिनोम सीक्वेंसिंग में वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।
केरल
पहली खुराक लगवाने के बाद संक्रमित हुए 80,000 लोग
NDTV ने स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से लिखा है कि केरल में वैक्सीन की पहली खुराक के बाद करीब 80,000 और दूसरी खुराक लगवाने के बाद 40,000 लोगों मेंं संक्रमण की पुष्टि हुई है।
केरल के वायनाड जिले में भी लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जहां की पूरी आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है। राज्य के नौ जिले ऐसे हैं, जहां वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण होने के मामले सामने आए हैं।
कोरोना संकट
केरल के हालात चुनौतीपुर्ण
सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग से ये पता लगाया जा सकता है कि क्या राज्य में ऐसा कोई नया वेरिएंट फैल रहा है, जो दोनों खुराक लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। हालांकि, अभी तक हुई करीब 200 सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग में कोई नया वेरिएंट नहीं मिला है।
ब्रेकथ्रू मामलों के साथ-साथ राज्य में दैनिक मामलों की बढ़ती संख्या केरल सरकार के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए भी चुनौती बनी हुई है।
कोरोना वायरस
केरल में कम नहीं हो रहे दैनिक मामले
केरल में बीते कई दिनों से देश में सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। अधिकतर राज्यों में इन दिनों जहां नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है, वहीं केरल में यह 20,000 के आसपास स्थिर बनी हुई है।
बीते दिन यहां 21,427 लोगों को संक्रमित पाया गया और 179 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 37,25,005 हो गई है। इनमें से 19,049 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 36,401 नए मामले सामने आए और 530 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,23,22,258 हो गई है। इनमें से 3,64,129 सक्रिय मामले हैं और 4,33,049 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
वैक्सीनेशन की बात करें तो भारत में अब तक अब तक वैक्सीन की 56,64,88,433 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 56,36,336 खुराकें बीते दिन लगाई गई थी।