NEET PG मॉप-अप काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) काउंसलिंग का मॉप-अप राउंड आज यानी सोमवार से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को NEET PG काउंसलिंग की प्रक्रिया के राउंड-1 और राउंड-2 में सीट आवंटित नहीं की गई थी, वे अब मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मॉप-अप काउंसलिंग राउंड से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीख कर लें नोट
MCC के अनुसार, मॉप-अप राउंड के लिए NEET PG काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित होगा। च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया कल 1 नवंबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद आंतरिक उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 4 से 6 नवंबर तक किया जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 7 से 8 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद 9 नवंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे और छात्रों को 10 से 14 नवंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा।
काउंसलिंग में पहले शामिल हो चुके उम्मीदवार दें ध्यान
बता दें कि ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट नहीं किया या NEET PG काउंसलिंग के राउंड-1 या राउंड-2 के बाद बाहर हो गए, वे आवेदन करने के पात्र हैं, लेकिन उन्हें मॉप-अप राउंड के लिए एक नया रजिस्ट्रेशन जमा करना होगा। वहीं, जिन उम्मीदवारों को PG काउंसलिंग के राउंड-1 या राउंड-2 में कोई सीट नहीं मिली, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि, इन उम्मीदवारों को नया रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
NEET PG कट-ऑफ पर्सेंटाइल में 25 प्रतिशत तक हुई थी कटौती
हाल ही में केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG के कट-ऑफ अंक में सभी श्रेणियों में 25 प्रतिशत तक की कटौती का निर्देश दिया था। इसके बाद सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए NEET PG का कट-ऑफ स्कोर 960 में से 201 हो गया था। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग के लिए कट-ऑफ 186 रही। इसी तरह सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 169 रही।
काउंसलिंग के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
बता दें कि उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के लिए MCC की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया आवंटन पत्र, मूल दस्तावेज और दस्तावेजों, सत्यापन और सीट की पुष्टि की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी आवंटित केंद्र पर देनी होगी। MCC ने साफ किया है कि ऐसे उम्मीदवार जो राज्य कोटा काउंसलिंग, ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउन्सलिंग के दूसरे राउंड में शामिल हो चुके हैं और प्रवेश ले चुके हैं, वे मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए योग्य नहीं होंगे।
NEET PG मॉप-अप काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
NEET PG मॉप-अप काउंसलिंग राउंड के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाएं। होम पेज पर दिए गए PG मेडिकल काउंसलिंग के लिंक पर क्लिक करें। अब नए पेज पर दिए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन करना है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।