इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर समेत लगभग 4,000 पदों पर निकाली भर्ती, यहां करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 13 नवंबर है। इस बारे में पूरी जानकारी नीचे जानें।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ केन्द्रीयकृत भर्ती 2022-23 के तहत कुल 3,932 पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टेनोग्राफर ग्रेड-C के 1,186 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 881 पद हिंदी स्टेनोग्राफर के हैं जबकि 305 पद अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के हैं। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के लिए 1,021 पद, ड्राइवर के लिए 26 पद और ग्रुप-D (चपरासी, अर्दली, चौकीदार, सफाई कर्मी, आदि) के 1,699 पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
स्टेनोग्राफर ग्रेड-C के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ उम्मीदवार के पास NIELIT द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट के साथ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं, जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ उम्मीदवार के पास NIELIT द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट होनी चाहिए। अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
उम्मीदवार की आयु क्या होनी चाहिए?
इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट और अन्य सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा OBC (नॉन-क्रिमी लेयर), SC, ST और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों (जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं) अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इलाहाबाद हाई कोर्ट में इन सभी पदों पर उम्मीदवार का चयन पहले लिखित परीक्षा और फिर स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगी और इसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछ जाएंगे। दूसरा ड्राइविंग टेस्ट के लिए ड्राइवर टेस्ट, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और स्टेनो पदों के लिए स्टेनोग्राफी टेस्ट, (जूनियर असिस्टेंट और पेड अपरेंटिस पदों के लिए कंप्यूटर पर हिंदी और इंग्लिश टाइप टेस्ट होगा।
वेतन कितना मिलेगा?
स्टेनोग्राफर ग्रेड-C: 5,200-20,200 रूपये (ग्रेड पे- 2800/- रुपये)। जूनियर असिस्टेंट: 5,200-20,200 रूपये (ग्रेड पे- 2000/- रुपये)। पेड अप्रेंटिस: 5,200-20,200 रूपये (ग्रेड पे 1900/- रूपये)। ड्राइवर: 5,200-20,200 रूपये (ग्रेड पे 1900/- रुपये)। ग्रुप-D (चपरासी, अर्दली, सफाई कर्मी, ट्यूबवेल ऑपरेटर-सह-इलेक्ट्रीशियन आदि): 5,200-20,200 रूपये (ग्रेड पे 1800/- रूपये)।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
स्टेनोग्राफर ग्रेड-C: सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क जमा करना होगा, जबकि SC, ST उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जूनियर असिस्टेंट और पेड अपरेंटिस: सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क जमा करना होगा, जबकि SC, ST उम्मीदवारों को 650 रुपये शुल्क जमा करना होगा। ड्राइवर और ग्रुप-D: सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा, जबकि SC, ST उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन कहां करें?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इलाहाबाद हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in या फिर NTA की भर्ती वेबसाइट www.recruitment.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।