उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में साफ-सफाई के लिए जंगल गए व्यक्ति को बाघ ने शिकार बनाया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में साफ-सफाई के लिए जंगल में घुसे ग्रामीणों पर बाघ ने हमला कर दिया। इस दौरान एक ग्रामीण को बाघ उठा ले गया। अगले दिन उसका आधा खाया शव जंगल में मिला।
आजतक के मुताबिक, घटना 29 जनवरी की है। मांधोटांडा इलाके में जमुनिया गांव के निवासी गंगाराम और अन्य लोग जंगल के अंदर साफ-सफाई करने गए थे।
तभी उनका बाघ से सामना हुआ। बाघ गंगाराम को उठाकर ले गया। उनका शव 30 जनवरी को मिला।
बाघ
वन विभाग के कर्मियों पर ग्रामीणों को जंगल में भेजने का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों को वन विभाग के कर्मियों ने जंगल के अंदर साफ-सफाई के लिए भेजा था। आरोप है कि वनकर्मी ग्रामीणों को साफ-सफाई के बदले जंगल से लकड़ी काटने की अनुमति देते हैं।
घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों से मजदूरी कराने की बात से इनकार रहे हैं। हालांकि, जंगल के अंदर पेड़ काटे जाने के साक्ष्य मिले हैं।
जंगल से बचकर आए ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं अन्य ग्रामीणों में रोष है।
जांच
वन विभाग ने जांच कराने की बात कही
जिला वन अधिकारी नवीन खंडेलवाल ने मीडिया को बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक ग्रामीण के गायब होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण की जंगल में तलाश की गई तो उसका आधा खाया हुआ शव मिला और संभावना जताई जा रही है कि बाघ ने उसको अपना निवाला बनाया।
अधिकारी ने बताया कि वन विभाग पर लग रहे आरोपों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए टीम का गठन होगा।
ट्विटर पोस्ट
पीलीभीत-माधोटांडा रोड पर अक्सर नजर आता है बाघ
अरे गुरुजी रास्ता दे दो...
— अनुराग शुक्ला/Anurag Shukla 🇮🇳 (@anuraganu83) December 20, 2022
उत्तर प्रदेश : वीडियो #पीलीभीत जिले में स्थित पूरनपुर के खटीमा माधोटांडा रोड का बताया जा रहा है। #बाघ की कृपा से बाइक सवार बाल-बाल बच गए। pic.twitter.com/uhuvWDUf4d