लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव ने 16 उम्मीदवार घोषित किए, मैनपुरी से लड़ेंगी डिंपल यादव
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
इसमें अखिलेश की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव और उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव का नाम शामिल है। इसके अलावा आनंद भदौरिया और अनु टंडन को भी मैदान में उतारा गया है।
पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए लिखा, 'होगा PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नाम, अबकी एकजुट मतदान।'
लोकसभा चुनाव
कहां से किस उम्मीदवार को उतारा गया?
डिंपल यादव को पहले की तरह मैनपुरी से टिकट दी गई है।
इसके अलावा संभल से शफीकुर्रहमान, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को उतारा गया है।