
RBI ग्रेड B फेज 2 परीक्षा 30 जुलाई को, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ग्रेड B फ्रेज 2 की परीक्षा 30 जुलाई को होगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं।
इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो फेज 1 की परीक्षा पास कर चुके हैं।
परीक्षा में अब 1 सप्ताह से कम का समय शेष है। ऐसे में सभी उम्मीदवार तैयारी में जुटे हैं।
आइए जानते हैं अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रम का रिवीजन करें
फेज 2 की परीक्षा में आर्थिक और सामाजिक मुद्दे, अंग्रेजी, वित्त और प्रबंधन विषय से सवाल पूछे जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार सभी विषय के पाठ्यक्रम का अच्छी तरह रिवीजन कर लें।
अगर पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पाए तो केवल महत्वपूर्ण टॉपिकों का रिवीजन कर लें।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों में दोहराए गए टॉपिकों को कवर करें।
ऐसे मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दें जो वर्तमान परिदृश्य से जुड़े हुए हैं। इनसे सवाल आने की ज्यादा संभावना होती है।
मॉक
नए मॉक टेस्ट को हल न करें
4 दिन बाद परीक्षा है। ऐसे में उम्मीदवारों को किसी भी नए मॉक टेस्ट का अभ्यास नहीं करना चाहिए।
उम्मीदवार केवल अपने पिछले मॉक टेस्ट का विश्लेषण करें और अपने मजबूत क्षेत्रों की पहचान करें।
इन मजबूत क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दें। अंतिम समय में मॉक टेस्ट हल करने पर अगर कम नंबर आए तो आत्मविश्वास कम होगा।
इससे अच्छा है कि आप मॉक टेस्ट के हल को पढ़ें और रिवीजन पर ध्यान दें।
समय
समय प्रबंधन पर बनाएं पकड़
उम्मीदवार परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने के लिए रणनीति बनाएं। कम समय में सवालों को हल करने की कोशिश करें।
याद रखें कि गति के साथ सटीकता भी जरूरी है। ऐसे में परीक्षा से पहले योजना बना लें कि आप किस विषय के सवालों को पहले हल करेंगे।
अगर आप सामाजिक और आर्थिक मुद्दे या वित्तीय प्रबंधन के खंड की तैयारी कर चुके हैं तो पहले इनसे संबंधित सवालों को हल करें।
इसके बाद अंग्रेजी खंड की तरफ जाएं।
पेपर
स्कोरिंग खंड पर बनाएं पकड़
फेज 2 परीक्षा में आर्थिक और सामाजिक मुद्दे का खंड बेहद महत्वपूर्ण है।
इसमें भारत के आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर उम्मीदवारों का ज्ञान परखा जाएगा।
इस खंड में स्टेटिक भाग और करेंट अफेयर्स शामिल हैं। ये काफी स्कोरिंग खंड है। ऐसे में उम्मीदवार पिछले कुछ महीनों के करेंट अफेयर्स को अच्छी तरह कवर कर लें।
वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को याद करें।
वित्तीय प्रणाली और वित्तीय बाजार के मुद्दों को रिवाइज कर लें।
जानकारी
तनावमुक्त रहें
नजदीक है। अगर आपका पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। आपने जो पढ़ा है केवल उसका रिवीजन करें। परीक्षा से पहले खुद को तनावमुक्त रखें। तनाव से प्रदर्शन पर विपरीत असर पड़ता है।