#NewsBytesExclusive: कैसे हल करें UPSC IES मुख्य परीक्षा का पेपर? जानिए टॉपर की जुबानी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (IES) में अब कुछ ही दिनों का समय शेष है। प्रारंभिक परीक्षा को पास कर मुख्य परीक्षा तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हैं। ऐसे में उम्मीदवार मुख्य परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। न्यूजबाइट्स हिंदी ने UPSC IES परीक्षा में 29वीं रैंक लाने वाले हिमानिल श्रीवास्तव से बात की और उनसे जाना कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पेपर को किस तरीके से हल करना चाहिए।
मुख्य परीक्षा के दिन लिखने का पैटर्न न बदलें- हिमानिल
IES हिमानिल ने बताया "मुख्य परीक्षा के दिन कोई अलग पैटर्न अपनाने की जरूरत नहीं है। कई उम्मीदवार मॉक टेस्ट में जिस तरह से उत्तर लिखते हैं, उस पैटर्न को मुख्य परीक्षा में फॉलो नहीं करते और ये गलती भारी पड़ जाती है।" उन्होंने सलाह दी है कि सैद्धांतिक सवालों के उत्तर ज्यादा लंबे न लिखें और उत्तरों को प्वाइंट्स में लिखे। सैद्धांतिक सवालों को हल करने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय बचा कर रखें।
सभी सवालों को हल करें
UPSC IES के पेपर में 2 खंड होंगे। इनमें कुल 8 प्रश्न होंगे। पहले और 5वें नंबर के सवाल का जबाव देना अनिवार्य है। बाकी 6 सवाल विकल्प में होंगे। इनमें से 3 सवाल चुनने होंगे। हिमानिल ने बताया कि सभी सवालों को हल करें। पहले सरल सवालों का जबाव लिखें। अगर किसी सवाल का उत्तर नहीं पता तो उससे संबंधित महत्वपूर्ण अवधारणाएं या सूत्र लिख आएं। समय पर पेपर पूरा करने के लिए लेखन गति पर ध्यान दें।
विकल्पों का चुनाव करते समय इस बात का रखें ध्यान
हिमानिल ने कहा, "सभी विकल्पों को ध्यान से पढ़ें और पहले 2 सवालों को चुनकर उन्हें हल करें। इसके बाद तीसरे सवाल की ओर बढ़ें।" उन्होंने आगे कहा, "अगर किसी सवाल के 3 भाग में से 2 भाग का उत्तर आपको निश्चित रूप से पता है और दूसरे सवाल के सभी भागों के बारे में थोड़ी-थोड़ी जानकारी है तो ऐसे में 2 भाग के निश्चित उत्तर वाले सवाल को हल करें। सटीक जानकारी वाले उत्तर ही आपको अच्छे अंक दिलाएंगे।"
"सैद्धांतिक सवालों पर ज्यादा ध्यान दें"
अगर आप परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो सभी सिद्धांतों को अच्छी तरह से रिवाइज करें। महत्वपूर्ण सूत्रों को याद करें। हिमानिल ने बताया, "परीक्षा में ज्यादातर सैद्धांतिक सवाल आसान होते हैं। ऐसे में मॉक टेस्ट में सरल और मध्यम स्तर के सवाल हल करें। परीक्षा के अंतिम समय में कठिन सवालों को हल न करें। कठिन अवधारणाओं में उलझने से पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाएगा। आसान से मध्यम सवालों पर अपनी पकड़ मजबूत करें।"
परीक्षा के आखिरी सप्ताह में टेस्ट लगाने से बचें
हिमानिल ने कहा, "परीक्षा नजदीक आते ही कुछ उम्म्मीदवार विषयवार टेस्ट पर ज्यादा फोकस करते हैं, लेकिन मेरी सलाह है कि परीक्षा के अंतिम दिनों में विषयवार टेस्ट की जगह फुल लेंथ टेस्ट लगाएं। फुल लेंथ टेस्ट से सभी विषयों की तैयारी होगी।" उन्होंने आगे कहा, "मॉक टेस्ट में कम अंक आने से कई उम्मीदवार तनाव में आ जाते हैं। ऐसे में परीक्षा के पहले अंतिम सप्ताह में टेस्ट लगाने से बचे, लेकिन लिखने का अभ्यास करते रहें।"